भिंड। मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में राजनीतिक दल अब चुनाव की तारीखों का इंतजार किए बिना ही एक के बाद एक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में जुट गया है. सबसे पहले तो बसपा ने 7 उम्मीदवारों की सूची जारी की. उसके बाद बीजेपी ने 39 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सभी को चौंका दिया था. अब इस रेस में समाजवादी पार्टी भी कूद पड़ी है. सपा ने मध्य प्रदेश के चार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से भी प्रत्याशी का नाम फाइनल किया है.
पूर्व विधायक के बेटे को मिला टिकट: सपा की ओर से जारी की गई लिस्ट में मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से ब्रज किशोर सिंह गुर्जर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. आपको बता दें कि ब्रज किशोर सिंह गुर्जर मूल रूप से मेहगांव क्षेत्र के ही गिर्जुरा गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह गोरमी क्षेत्र में रहते हैं. उनके पिता नरेश सिंह गुर्जर भी मेहगांव विधानसभा से 1993 में बसपा से विधायक चुने गये थे.
पूर्व विधायक, रिटायर्ड जज का टिकट फाइनल: मेहगांव विधानसभा सीट के अलावा समाजवादी पार्टी ने निवाड़ी विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दिया है. वहीं छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा सीट से राजगोपाल पटेल उर्फ बब्लू पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही दतिया जिले के आरक्षित सीट भांडेर से रिटायर्ड जिला जज आरडी राहुल (अहिरवार) को प्रत्याशी घोषित किया है.