ETV Bharat / state

Shivraj target Congress: लहार पहुंचे CM शिवराज ने राहुल गांधी को समझाई सनातन की परिभाषा, कमलनाथ-प्रियंका गांधी का उड़ाया मजाक - शिवराज का कांग्रेस पर निशाना

MP Assembly Election 2023: भिंड के लहार पहुंचे सीएम शिवराज ने राहुल गांधी को सनातन की परिभाषा समझाई, इसके साथ ही कमलनाथ और प्रियंका गांधी का मजाक उड़ाया. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

Shivraj target Congress
सीएम शिवराज का कांग्रेस पर निशाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 7:54 AM IST

सीएम शिवराज का कांग्रेस पर निशाना

भिंड। मध्यप्रदेश में चुनावी रंग में रंगा नजर आने लगा है, बीजेपी ने चार तो कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. सीएम शिवराज तो जिले दर जिले विधानसभाओं में तूफानी दौरों में जुट गए हैं, इसी के चलते नेता प्रतिपक्ष के गढ़ लहार में भी रविवार को बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने खुद मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक ओर सनातन धर्म का अर्थ बताया तो वहीं दूसरी और कमलनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का जमकर मखौल भी उड़ाया.

बीजेपी डॉ गोविंद सिंह का किला ढहाने को तैयार: भारतीय जनता पार्टी नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के किले को ढहाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है, खुद इसकी कमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संभल रखी है. इसी के चलते भिंड के लहार में डॉ गोविंद सिंह के ख़िलाफ बीजेपी ने अम्बरीश शर्मा को टिकट दिया और रविवार को सीएम शिवराज उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने भिंड के लहार पहुंचे.

फीता काट कर किया कार्यालय का उद्घाटन: सीएम ने लहार में अपने काफिले के जरिए स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर अम्बरीश शर्मा और बीजेपी के लिए वोट मांगे, इसके बाद वे पटेल गार्डन में बनाए बीजेपी के इलेक्शन कार्यालय पहुंचे और रिबिन काटकर और कन्या पूजन कर उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनसभा को भी संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष और लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह पर निशाना साधा और लहर की जनता से इस बार बदलाव की उम्मीद में बीजेपी को मौका देने की गुहार लगाई.

शिवराज का कमलनाथ पर तंज: लहार में सभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि "पूर्व CM कमलनाथ इस बात से परेशान हैं कि शिवराज सिंह प्रदेश की बहनों के खाते में पैसा डाल रहे हैं. जब कमलनाथ की सरकार बनी थी, वे मुख्यमंत्री थे, तो रोते ही रहते थे कि पैसा नहीं है, खजाना खाली है. अगर पैसा नहीं था तब क्यों बने मुख्यमंत्री, किसने कहा था कि मुख्यमंत्री बन जाओ भाई, तुम्हारी किस्मत में ही नहीं था जनता के खातों में पैसा डालना, लेकिन हमारी किस्मत था, इसलिए हम डाल रहे हैं. भगवान की कृपा से हमारे पास पैसों की कमी बिलकुल भी नहीं है"

Read More:

शिवराज ने प्रियंका गांधी का उड़ाया मजाक: सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर भी जमकर मजाक उड़ाया, उन्होंने कहा कि "हाल ही में जब प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर आईं थी तो भाषण पूरा होने के बाद कमलनाथ ने उनसे पीछे से कहा कि एक और घोषणा कर दो कि 15 सौ रूपए देंगे. प्रियंका गांधी ने मंच से कह दिया कि हर साल 15 सौ रुपया तक कांग्रेस सरकार 12वीं तक के बच्चों के खाते में डालेगी. इसके बाद कमलनाथ ने पीछे से कहा, नहीं नहीं एक साल मैं नहीं हर महीने कह दो. मतलब क्या मजाक बना रखा है, राजनीति में कम से कम सोच समझकर बोलना चाहिए. पीछे से बोल दो, अपने बाप का क्या जाता है और वैसे भी कहना बस है, करना थोड़ी है. जब इनकी सरकार बनी थी तब भी तो इन्होंने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे और कौन सा कर दिया था. यह लालची लोग जनता का भला नहीं कर सकते."

शिवराज ने राहुल को समझाई सनातन धर्म की परिभाषा: अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और I.N.D.I.A. गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "एक ओर प्रधानमंत्री देश का नाम ऊंचा करने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी हैं जिनकी पार्टी ने एक अलायंस बनाया है, जिसके लोग सनातन धर्म पर उंगली उठाते हैं." सीएम ने सनातन धर्म को बीमारी बताने को लेकर सनातन धर्म की परिभाषा मंच से समझा दी, उन्होंने कहा "दुनिया चली गई सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाई. सनातन धर्म हमारी संस्कृति हमारे जीवन मूल्य हमारी परम्पराएं हैं, सनातन को खत्म करने वाले ख़ुद मिट्टी में मिल जाया करते हैं."

सीएम शिवराज का कांग्रेस पर निशाना

भिंड। मध्यप्रदेश में चुनावी रंग में रंगा नजर आने लगा है, बीजेपी ने चार तो कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. सीएम शिवराज तो जिले दर जिले विधानसभाओं में तूफानी दौरों में जुट गए हैं, इसी के चलते नेता प्रतिपक्ष के गढ़ लहार में भी रविवार को बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने खुद मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक ओर सनातन धर्म का अर्थ बताया तो वहीं दूसरी और कमलनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का जमकर मखौल भी उड़ाया.

बीजेपी डॉ गोविंद सिंह का किला ढहाने को तैयार: भारतीय जनता पार्टी नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के किले को ढहाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है, खुद इसकी कमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संभल रखी है. इसी के चलते भिंड के लहार में डॉ गोविंद सिंह के ख़िलाफ बीजेपी ने अम्बरीश शर्मा को टिकट दिया और रविवार को सीएम शिवराज उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने भिंड के लहार पहुंचे.

फीता काट कर किया कार्यालय का उद्घाटन: सीएम ने लहार में अपने काफिले के जरिए स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर अम्बरीश शर्मा और बीजेपी के लिए वोट मांगे, इसके बाद वे पटेल गार्डन में बनाए बीजेपी के इलेक्शन कार्यालय पहुंचे और रिबिन काटकर और कन्या पूजन कर उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनसभा को भी संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष और लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह पर निशाना साधा और लहर की जनता से इस बार बदलाव की उम्मीद में बीजेपी को मौका देने की गुहार लगाई.

शिवराज का कमलनाथ पर तंज: लहार में सभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि "पूर्व CM कमलनाथ इस बात से परेशान हैं कि शिवराज सिंह प्रदेश की बहनों के खाते में पैसा डाल रहे हैं. जब कमलनाथ की सरकार बनी थी, वे मुख्यमंत्री थे, तो रोते ही रहते थे कि पैसा नहीं है, खजाना खाली है. अगर पैसा नहीं था तब क्यों बने मुख्यमंत्री, किसने कहा था कि मुख्यमंत्री बन जाओ भाई, तुम्हारी किस्मत में ही नहीं था जनता के खातों में पैसा डालना, लेकिन हमारी किस्मत था, इसलिए हम डाल रहे हैं. भगवान की कृपा से हमारे पास पैसों की कमी बिलकुल भी नहीं है"

Read More:

शिवराज ने प्रियंका गांधी का उड़ाया मजाक: सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर भी जमकर मजाक उड़ाया, उन्होंने कहा कि "हाल ही में जब प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर आईं थी तो भाषण पूरा होने के बाद कमलनाथ ने उनसे पीछे से कहा कि एक और घोषणा कर दो कि 15 सौ रूपए देंगे. प्रियंका गांधी ने मंच से कह दिया कि हर साल 15 सौ रुपया तक कांग्रेस सरकार 12वीं तक के बच्चों के खाते में डालेगी. इसके बाद कमलनाथ ने पीछे से कहा, नहीं नहीं एक साल मैं नहीं हर महीने कह दो. मतलब क्या मजाक बना रखा है, राजनीति में कम से कम सोच समझकर बोलना चाहिए. पीछे से बोल दो, अपने बाप का क्या जाता है और वैसे भी कहना बस है, करना थोड़ी है. जब इनकी सरकार बनी थी तब भी तो इन्होंने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे और कौन सा कर दिया था. यह लालची लोग जनता का भला नहीं कर सकते."

शिवराज ने राहुल को समझाई सनातन धर्म की परिभाषा: अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और I.N.D.I.A. गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "एक ओर प्रधानमंत्री देश का नाम ऊंचा करने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी हैं जिनकी पार्टी ने एक अलायंस बनाया है, जिसके लोग सनातन धर्म पर उंगली उठाते हैं." सीएम ने सनातन धर्म को बीमारी बताने को लेकर सनातन धर्म की परिभाषा मंच से समझा दी, उन्होंने कहा "दुनिया चली गई सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाई. सनातन धर्म हमारी संस्कृति हमारे जीवन मूल्य हमारी परम्पराएं हैं, सनातन को खत्म करने वाले ख़ुद मिट्टी में मिल जाया करते हैं."

Last Updated : Oct 16, 2023, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.