भिंड। ग्वालियर के निजी होटल में भाजपा की समीक्षा बैठक कार्यक्रम से पहले भिंड में जिला भाजपा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, इसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री और अटेर से विधायक अरविंद भदौरिया के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी शामिल हुए. इस बैठक में भिंड से पूर्व जिलाध्यक्ष और नव नियुक्त प्रदेश कार्य समिति सदस्य नाथू सिंह गुर्जर समेत जिले के अन्य भाजपा नेता शामिल हुए. (madhya pradesh bjp) (mp bjp Core Committee meeting) (Bhind bjp Core Committee meeting) (VD sharma appointed district president bhind)
आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक: बैठक के दौरान जिले में पार्टी की स्थिति और जिले के विकास के मुद्दों पर चर्चा और समीक्षा भी की गई, इस दौरान बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को आ रही समस्याओं के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा हुई. इस बैठक में मंत्रियों के अलावा भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता केपी सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे.
जिला अध्यक्ष का फेरबदल: बता दें कि, जिले में हाल ही में भाजपा ने बड़ा फेरबदल करते हुए जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर को पद से हटा कर प्रदेश समिति का सदस्य बना दिया. भाजपा नेता देवेंद्र सिंह नरवरिया को भिंड का नया जिलाध्यक्ष घोषित किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस बदलाव की वजह बीते समय में भिंड जिले में कमजोर हुई पार्टी की स्थिति को देखते हुए तत्कालीन जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर को ठहराया है, क्योंकि भिंड में नगरीय निकाय जिला और जनपद पंचायत के चुनाव के दौरान भाजपा की स्थिति ज्यादातर वार्ड में खराब रही. जोड़तोड़ की राजनीति से भाजपा ज्यादातर निकायों और पंचयतों में अपना अध्यक्ष बैठाने में तो कामयाब रही, लेकिन परिषद चलना अब टेडी खीर साबित हो रहा. (madhya pradesh bjp) (mp bjp Core Committee meeting) (Bhind bjp Core Committee meeting) (VD sharma appointed district president bhind)