भिंड। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शनिवार से जिला चिकित्सालय में रोको-टोको अभियान की शुरुआत हो गई. इस दौरान जिला अस्पताल में सीएमएचओ द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. साथ ही जिला अस्पताल सिविल सर्जन समेत डॉक्टर्स ने तख्तियां पकड़कर लोगों को जागरूक किया.
दरअसल लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रहे इजाफे को देखते हुए कोरोना महामारी में आमजन को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा अलग अलग तरह के जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में आज जिला चिकित्सालय में रोको टोको अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें हॉस्पिटल के चिकित्सक और स्टाफ अपने-अपने हाथों में तख्ती लेकर निकले और लोगों को कोरोना जैसी बीमारी से बचाव के तरीके बताए, डॉक्टरों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने का आग्रह किया और बच्चों के साथ ही बुजुर्गों को विषम परिस्तिथियों में ही घर से निकलने की सलाह दी.
बता दें कि यह अभियान एक सप्ताह तक हॉस्पिटल परिसर में लगातार चलाया जाएगा, इसके लिए जिला चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा एक टीम तैयार की गई है, जो लोगों को एक सप्ताह तक कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताएगी.