ETV Bharat / state

RO वॉटर प्रोजेक्ट के निर्माण मटेरियल में आग, सबकुछ स्वाहा

मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के तहत आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के मटेरियल में लगी. आग इतनी भीषण थी कि आग और धुएं के गुबार को पूरे शहर से देखा जा सकता था. आग को पूरे छह घंटे बाद बुझाया गया.

Fire in building material
निर्माण मटेरियल में लगी आग
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:29 PM IST

भिंड। नगर पालिका परिसर के पीछे शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई. यह आग खुले मैदान में रखें मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के तहत आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के मटेरियल में लगी. आग इतनी भीषण थी कि आग और धुएं के गुबार को पूरे शहर से देखा जा सकता था. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों की मदद से करीब 6 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

RO वॉटर प्रोजेक्ट के निर्माण मटेरियल में आग

आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के निर्माण मटेरियल में लगी आग

भिंड के पुराना बस स्टैंड इलाके में उस वक़्त अफरातफरी का माहौल हो गया. जब अचानक भीषण आग लगने की सूचना मिली दरअसल पूरे भिंड में इन दिनों जलावर्धन योजना के तहत आर ओ वाटर प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. जिसके लिए टाटा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है. कंपनी द्वारा नगर पालिका परिसर के पीछे निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास खुले मैदान में प्लास्टिक पाइप मैटेरियल स्टोर किया गया था. जिसमें शुक्रवार दोपहर अचानक आग भभक उठी देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि उसे पूरे शहर से देखा जा सकता था.

अचानक आग देख मची अफरातफरी

इस भयानक और दहला देने वाले हादसे से आसपास का पूरा रिहायशी इलाका दहशत में आ गया और आनन-फानन में लोगों ने अपने घर खाली करना शुरू कर दिए. वहीं घटना की जानकारी के बाद नगर पालिका फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन लगातार बढ़ती आग की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

6 घंटे में पाया काबू

कड़ी मशक्कत के बाद नगर पालिका की ओर से जेसीबी मशीनों के जरिए बचे हुए प्लास्टिक पाइप को घटनास्थल से हटाने का काम जोरों से शुरू हुआ तब जाकर कहीं 6 घंटे के बाद आधा दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों का सुराग नहीं लग सका है, लेकिन मामले की जांच कराई जा रही है.

भिंड। नगर पालिका परिसर के पीछे शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई. यह आग खुले मैदान में रखें मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के तहत आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के मटेरियल में लगी. आग इतनी भीषण थी कि आग और धुएं के गुबार को पूरे शहर से देखा जा सकता था. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों की मदद से करीब 6 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

RO वॉटर प्रोजेक्ट के निर्माण मटेरियल में आग

आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के निर्माण मटेरियल में लगी आग

भिंड के पुराना बस स्टैंड इलाके में उस वक़्त अफरातफरी का माहौल हो गया. जब अचानक भीषण आग लगने की सूचना मिली दरअसल पूरे भिंड में इन दिनों जलावर्धन योजना के तहत आर ओ वाटर प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. जिसके लिए टाटा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है. कंपनी द्वारा नगर पालिका परिसर के पीछे निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास खुले मैदान में प्लास्टिक पाइप मैटेरियल स्टोर किया गया था. जिसमें शुक्रवार दोपहर अचानक आग भभक उठी देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि उसे पूरे शहर से देखा जा सकता था.

अचानक आग देख मची अफरातफरी

इस भयानक और दहला देने वाले हादसे से आसपास का पूरा रिहायशी इलाका दहशत में आ गया और आनन-फानन में लोगों ने अपने घर खाली करना शुरू कर दिए. वहीं घटना की जानकारी के बाद नगर पालिका फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन लगातार बढ़ती आग की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

6 घंटे में पाया काबू

कड़ी मशक्कत के बाद नगर पालिका की ओर से जेसीबी मशीनों के जरिए बचे हुए प्लास्टिक पाइप को घटनास्थल से हटाने का काम जोरों से शुरू हुआ तब जाकर कहीं 6 घंटे के बाद आधा दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों का सुराग नहीं लग सका है, लेकिन मामले की जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.