भिंड। मकान के मालिकाना हक को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार के मारपीट कर दी. मामला बरुआ नगर के देहात थाना क्षेत्र का है. दबंगों पर आरोप है कि फर्जी तरीके से मकान को अपने नाम कराने के बाद असली मालिक परिवार के साथ मारपीट की गई.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. पीड़ित परिवार के लोग सात दिन पहले भी मारपीट की आशंका का आवेदन पुलिस को दे चुके थे. लेकिन पुलिस की निषक्रियता के चलते पीड़ित परिवार की साथ घटना हुई.
हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल अब तक किसी पर प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.