भिंड। चंबल-अंचल के लिए रविवार का दिन बहुत ही खास रहने वाला है. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का दौरा है. जिसको लेकर पूरे अंचल में जलसे जैसा माहौल है, लेकिन उससे पहले मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भिंड प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ हुए साक्षात्कार में कई अहम जानकारियां दी. डालिए एक नजर कि क्या कुछ कहा सहकारिता मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान. (mp political news) (amit shah visit gwalior)
सवाल: रविवार का दिन बहुत अहम होने वाला है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं एक बड़ा भव्य कार्यक्रम है किस तरह का आयोजन है?
जवाब: अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री और देश के सहकारिता मंत्री भी हैं. उनके ग्वालियर दौरे पर एक भव्य कार्यक्रम होगा. ग्वालियर में एयरपोर्ट का उद्घाटन होने वाला है, यह एयरपोर्ट ग्वालियर चंबल संभाग के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. इसलिए रविवार के कार्यक्रम के लिए हमारे सभी सरपंच सचिव से लेकर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहेंगे. साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर सभी लोग कार्यक्रम में रहेंगे. इसलिए संख्यात्मक दृष्टि से व्यवस्थापक दृष्टि से अभी हम लोगों ने बैठक की है. जिले में भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी. आज भी अभी पूरे विधानसभा के सभी सचिव और सरपंच के साथ अधिकारी गण थे, जिनके साथ बैठक कर चर्चा की गई है.
सवाल :केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में कितनी संख्या में लोग शामिल होंगे?
जवाब : करीब 2 लाख लोग इस कार्यक्रम में आएंगे. जिनमें 50 हजार लोग भिंड जिले से जाएंगे. साथ ही कोऑपरेटिव सोसायटी की ओर से भी 35000 लोगों को अलग से ले जाने की व्यवस्था की गई है.
सवाल: मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है या कहें कि देश में मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में होने जा रही है, जिसकी शुरुआत मध्यप्रदेश ने की है?
जवाब: केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा द्वारा भोपाल में इसकी शुरुआत होगी. भारत में पहली बार मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होने वाली है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है और इसमें मध्यप्रदेश में सबसे पहला निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अमल में लाते हए प्रदेश में इसकी लॉन्चिंग होने वाली है, क्योंकि आज भी प्रदेश में कई ऐसे लोग हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं वे अंग्रेजी मीडियम में पढ़ कर नहीं आते हैं, इसलिए एक हीन भावना भी आती है. मातृभाषा में शिक्षा दी जाए इसका मतलब यह नहीं कि साउथ में भी हिंदी में ही शिक्षा दी जाए. ऐसा नहीं है वहां की भाषा में वहां शिक्षा दी जाए और यहां की भाषा में यहां शिक्षा दी जाए.
सवाल : काफी अहम हो जाता है यह जानना कि जो शिक्षक पहले खुद अंग्रेजी भाषा में पढ़कर आए और अब वर्षों से अंग्रेजी में ही पढ़ा रहे हैं, उनके लिए अचानक हिंदी कोर्स को पढ़ाना क्या मुश्किल नहीं होगा, किस तरह हिंदी कोर्स के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी ?
जवाब : सारी व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं शिक्षक तय हो गए हैं, कोर्स का हिंदी अनुवाद हो चुका है, सिलेबस बन चुका है सिलेबस बनकर तैयार है उसकी एक टीम बन चुकी है जो अंग्रेजी में पढ़ना चाहते हैं वह अंग्रेजी में पढ़ेंगे, जो हिंदी में पढ़ना चाहते हैं अब वह हिंदी में पढ़ेंगे.
सवाल : अटेर महोत्सव को लेकर आपने समीक्षा बैठक ली है, क्या व्यवस्थाएं रहेंगी क्या कार्यक्रम रहेगा?
जवाब :आज अटेर में महोत्सव को लेकर हमारी बैठक थी. वहां पर जाकर 27 और 28 नवंबर को एक भव्य कार्यक्रम होने वाला है. देश के कई बड़े कलाकार रहने वाले हैं, दो दिवसीय कार्यक्रम है. हम इसे 7 दिनों तक चलाएंगे. सांस्कृतिक दृष्टि से अन्य तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. लोक नृत्य लोक संगीत लोक कलाएं स्पोर्ट्स और वाटर स्पोर्ट जैसे एक्टिविटीज को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है.
सवाल : आखरी सवाल मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी देश प्रदेश में राजा महाराजाओं को प्रचारित करने का काम कर रही है. बड़े प्रोजेक्ट स्टेशन एयरपोर्ट के नाम राजा महाराजाओं के नाम पर रखे जा रहे हैं, जबकि ऐसे लोग जिन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया उन्हें भुलाया जा रहा है, आप क्या कहेंगे?
जवाब: मैं अपने कांग्रेस के मित्रों से कहना चाहता हूं कि 95% देश के बड़े-बड़े संस्थानों के नाम सिर्फ एक परिवार के नाम से हैं. वह नेहरूवियन मॉडल के परिवार से नाम हैं, उनकी वंश परंपरा के नाम से हैं. शहीदों के नाम से अगर कर रहे हैं तो यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर रही है. गरीब, शिक्षा के लिए प्रदेश में कोई संस्थान खोले तो वह राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने खोले. इसलिए मैं कांग्रेस के मित्रों से कहना चाहता हूं ऊपर करके मत थूकिये, आप के ऊपर ही गिरेगा, इसलिए इस तरह का आरोप निराधार है. (mp political news) (amit shah visit gwalior) (gwalior airport shilanyas by amit shah) (minister arvind bhadauria talk with etv bharat)