भिंड। जिले के दबोह में भू-माफियाओं पर प्रशासन का कहर टूट रहा है, भू-माफिया के अतिक्रमण किए गए स्थानों को जेसीबी और एलएनटी मशीन से गिराए जा रहे हैं. अतिक्रमण मुहिम में लगभग 250 लोगों के घरों को टारगेट किया गया, जिससे कि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है.
दबोह नगर परिषद ने अतिक्रमण संबंधी नोटिस 3 जनवरी 2020 को जारी किए थे लेकिन दुकान और मकान मालिकों को ये नोटिस 4 जनवरी 2020 को दिए गए. इसके मुताबिक लोगों को 24 घंटे का समय दिया गया था लेकिन सही मायने में सामान हटाने के लिए सिर्फ और सिर्फ रात के अंधेरे के 12 घंटे का ही समय दिया गया है. शासन के नियमानुसार किसी प्रकार के नोटिस में तीन या सात दिन का समय दिया जाता है लेकिन यहां नगर परिषद ने जनता को मात्र 24 घंटे का ही समय दिया.