ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ जारी है कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर - अतिक्रमण मुहिम

भिंड जिले के दबोह में भू-माफियाओं पर प्रशासन का कहर टूट रहा है, भू-माफिया के अतिक्रमण किए गए स्थानों को जेसीबी और एलएनटी मशीन से गिराए जा रहे हैं. अतिक्रमण मुहिम में लगभग 250 लोगों के घरों को टारगेट किया गया, जिससे कि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है.

Administration demolishes Pusteni house in the name of encroachment
अतिक्रमण के खिलाफ जारी है प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 9:51 PM IST

भिंड। जिले के दबोह में भू-माफियाओं पर प्रशासन का कहर टूट रहा है, भू-माफिया के अतिक्रमण किए गए स्थानों को जेसीबी और एलएनटी मशीन से गिराए जा रहे हैं. अतिक्रमण मुहिम में लगभग 250 लोगों के घरों को टारगेट किया गया, जिससे कि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है.

अतिक्रमण के खिलाफ जारी है प्रशासन की कार्रवाई

दबोह नगर परिषद ने अतिक्रमण संबंधी नोटिस 3 जनवरी 2020 को जारी किए थे लेकिन दुकान और मकान मालिकों को ये नोटिस 4 जनवरी 2020 को दिए गए. इसके मुताबिक लोगों को 24 घंटे का समय दिया गया था लेकिन सही मायने में सामान हटाने के लिए सिर्फ और सिर्फ रात के अंधेरे के 12 घंटे का ही समय दिया गया है. शासन के नियमानुसार किसी प्रकार के नोटिस में तीन या सात दिन का समय दिया जाता है लेकिन यहां नगर परिषद ने जनता को मात्र 24 घंटे का ही समय दिया.

भिंड। जिले के दबोह में भू-माफियाओं पर प्रशासन का कहर टूट रहा है, भू-माफिया के अतिक्रमण किए गए स्थानों को जेसीबी और एलएनटी मशीन से गिराए जा रहे हैं. अतिक्रमण मुहिम में लगभग 250 लोगों के घरों को टारगेट किया गया, जिससे कि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है.

अतिक्रमण के खिलाफ जारी है प्रशासन की कार्रवाई

दबोह नगर परिषद ने अतिक्रमण संबंधी नोटिस 3 जनवरी 2020 को जारी किए थे लेकिन दुकान और मकान मालिकों को ये नोटिस 4 जनवरी 2020 को दिए गए. इसके मुताबिक लोगों को 24 घंटे का समय दिया गया था लेकिन सही मायने में सामान हटाने के लिए सिर्फ और सिर्फ रात के अंधेरे के 12 घंटे का ही समय दिया गया है. शासन के नियमानुसार किसी प्रकार के नोटिस में तीन या सात दिन का समय दिया जाता है लेकिन यहां नगर परिषद ने जनता को मात्र 24 घंटे का ही समय दिया.

Intro:दबोह नगर में एंटी माफिया का चला भू माफिया टूटा प्रशासन का कहर, भ माफिया पर जेसीबी व एलएनटी मशीन से हो रही है निवासरत निवासियों पर रविवार की सुबह प्रशासन ने अपना कहर बरसाया,जिसके चलते नगर में 2 जीसीबी व एक पोक्लिन मशीन के द्वारा पुस्तेनी मकानों,दुकानों को धुवास्त कर दिया गया इस अतिक्रमण मुहिम में लगभग 250 लोगो के घरों को टारगेट किया गया जिससे नगर मे अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया है इस अतिक्रमण मुहिम को सौंदिकर्ण कहा जाये या अधिकारियों की तानाशाही क़्यो की जिन जगहों पर नगर पालिका,राजस्व विभाग द्वारा जिन मकानों पर 2,3 फुट चिन्हित किये गए थे प्रशाषन की तानाशाही के चलते उनके मकानों ,दुकानों को पूरी तरह धुवस्त कर दिया गया लेकिन कोई अधिकारी कुछ मुहिम की जिम्मेदारी लेने से कतरा रहे है सूत्रों की माने हाईकोर्ट का आदेश भूमाफियो के लिए निर्देशित किया किया था
मकान व दुकान तोड़ने के12 घण्टे पहले दिए थे नोटिस*
दबोह नगर परिषद ने अतिक्रमण सम्बन्धी नोटिस 03 जनवरी 2020 को जारी किये थे परंतु दुकान व मकान मालिकों को यह नोटिस 4 जनवरी 2020 को रात में आठ बजे दिये गये इसके अनुसार जनता को 24 घण्टे का समय दिया गया था परंतु सही मायने में व्यक्ति को सामान हटाने के लिये सिर्फ और सिर्फ रात के अंधेरे के 12 घंटे का ही समय दिया गया है यहाँ बता दे कि शासन के नियमानुसार किसी प्रकार के नोटिस में तीन या सात दिन का समय दिया जाता है लेकिन यहाँ नगर परिषद ने जनता को मात्र 24 घण्टे का समय दिया गया
Body: एंटी माफिया का चला भू माफिया टूटा प्रशासन का कहर, भ माफिया पर जेसीबी व एलएनटी मशीन से हो रही है तुडाई , भूमाफिया को नोटिस देकर 12 घंटे का समय देने के बाद की तुडाई हुई शुरू , लहार एसडीओपी और लहार एसडीएम सहित जिले का पुलिस बल मौजूद Conclusion:एंकर- भिण्ड जिले के दबोह नगर में एंटी माफिया का चला भू माफिया टूटा प्रशासन का कहर, भ माफिया पर जेसीबी व एलएनटी मशीन से हो रही है निवासरत निवासियों पर रविवार की सुबह प्रशासन ने अपना कहर बरसाया,जिसके चलते नगर में 2 जीसीबी व एक पोक्लिन मशीन के द्वारा पुस्तेनी मकानों,दुकानों को धुवास्त कर दिया गया इस अतिक्रमण मुहिम में लगभग 250 लोगो के घरों को टारगेट किया गया जिससे नगर मे अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया है इस अतिक्रमण मुहिम को सौंदिकर्ण कहा जाये या अधिकारियों की तानाशाही क़्यो की जिन जगहों पर नगर पालिका,राजस्व विभाग द्वारा जिन मकानों पर 2,3 फुट चिन्हित किये गए थे प्रशाषन की तानाशाही के चलते उनके मकानों ,दुकानों को पूरी तरह धुवस्त कर दिया गया लेकिन कोई अधिकारी कुछ मुहिम की जिम्मेदारी लेने से कतरा रहे है सूत्रों की माने हाईकोर्ट का आदेश भूमाफियो के लिए निर्देशित किया किया था लेकिन दबोह के अंदर प्रशासन ने वर्षो से जमे अपने पुस्तेनी मकानों को भी नही बक्सा गया जानकारी के लिए बता दे कि आज सुबह 10 बजे से लहार एसडीएम ओमनारायण सिंह,एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित अपने-अपने अमले के साथ आये और भिण्ड भांडेर रोड के पास बसे नगरवासियों के दुकानों व मकानों पर प्रशासन का कहर बर्षाना प्रारंभ कर दिया वही अपने-अपने मकानों व दुकानों को टूटते देख लोगो की आखों से आंसू व दिलो से बददुआएं निकलने लगी साथ ही जब अधिकारियों से इस योजना के बारे में बातचीत कर कुछ पूछने या जानने की कोशिश की गयी कि यह अतिक्रमण किस आधार पर,कैसे और किस-किस दुकानदार या मकान मालिक का कितना-कितना मकान या दुकान अतिक्रमण में है तो प्रशासन किसी भी नुमाइंदे ने सही जानकारी ना देकर अपना-अपना पल्ला झाड़ते नजर आये यदि नगर में भिण्ड भांडेर रोड पर बने मकानों व दुकानों में अतिक्रमण था तो स्थानीय प्रशासन ने इन्हें सरकारी जमीन पर मकान या दुकान बनाने की अनुमति कैसे व क़्यो दी इतना ही नही नगर के भिण्ड भांडेर रोड पर पूर्व में भी सन 2001 में प्रशासन के द्वारा इन्ही जगहों पर लगभग 10-10 फुट अतिक्रमण हटवाया गया था तो प्रशासन ने नगरीय अतिक्रमण को पहले से ही पूर्ण रूप से क़्यो खत्म नही किया इस बात से साफ जाहिर होता है कि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दबोह की जनता को बार-बार परेशान किया जा रहा है इस अतिक्रमण हटाओ मुहिम में नगर की जनता का करोड़ो रूपये का नुकसान दबोह नगर में व्यापार पूर्ण रूप से खत्म होने की कगार पर है प्रशासन की इस आतातायी कार्यवाही के चलते दुकानदारों की रोज की रोटी भी छीन ली गयी है तो दबोह नगर स्वयं विकास के मामले में आज से लगभग 5 पीछे पहुँच गया है

*मकान व दुकान तोड़ने के12 घण्टे पहले दिए थे नोटिस*
दबोह नगर परिषद ने अतिक्रमण सम्बन्धी नोटिस 03 जनवरी 2020 को जारी किये थे परंतु दुकान व मकान मालिकों को यह नोटिस 4 जनवरी 2020 को रात में आठ बजे दिये गये इसके अनुसार जनता को 24 घण्टे का समय दिया गया था परंतु सही मायने में व्यक्ति को सामान हटाने के लिये सिर्फ और सिर्फ रात के अंधेरे के 12 घंटे का ही समय दिया गया है यहाँ बता दे कि शासन के नियमानुसार किसी प्रकार के नोटिस में तीन या सात दिन का समय दिया जाता है लेकिन यहाँ नगर परिषद ने जनता को मात्र 24 घण्टे का समय दिया गया

*आपकी सरकार आपके द्वार*
मध्यप्रदेश सरकार ने अभी अभी एक नारा दिया था कि आपकी सरकार आपके द्वार सरकार इस नारे को अधिकारियों ने चरितार्थ कर दिया है कि आपकी सरकार आपके द्वार पहुँच चुकी है अब दबोह नगर वासियों ने एक नारा दिया है कि आपकी सरकार आपके द्वार जनता हुयी बेरोजगार

इनका कहना है
मैं तो जनता की सुरक्षा करने की दृष्टि से आया हूँ अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में मुझे अधिक जानकारी नही है
वाइट - ओम नारायण सिंह (लहार एसडीएम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.