ETV Bharat / state

सतपुड़ा डैम से छोड़ा गया 30 हजार क्यूसेक पानी, उफान पर तवा नदी - On reservoir management alert

भारी बारिश के चलते सतपुड़ा डैम का वाटर लेवल बढ़ गया है, जिसके बाद डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं. जिसके बाद तवा नदी उफान पर है.

betul
सतपुड़ा डैम से छोड़ा गया 30 हजार क्यूसेक पानी
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:54 AM IST

बैतूल। क्षेत्र में रात भर से झमाझम बरसात का दौर जारी है. बारिश के चलते घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम के 7 गेट रात में ही खोल दिए गए हैं. सुबह 7 गेटों की ऊंचाई बढ़ाकर 5-5 फीट कर दी गई है. फिलहाल सतपुड़ा से करीब 30 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. इससे तवा नदी उफान पर है.

सतपुड़ा डैम से छोड़ा गया 30 हजार क्यूसेक पानी

तवा नदी के उफान पर होने से घोड़ाडोंगरी, चोपना मार्ग बंद हो गया है. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 24 घंटे में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई है. तवा नदी के उफान पर होने से सिवनपाठ गांव में रपटे के ऊपर से पानी जा रहा है. इसके कारण घोड़ाडोंगरी-चोपना मार्ग बंद हो गया है. इसके चलते 32 गावों का संपर्क घोड़ाडोंगरी से टूट गया है.

जलाशय प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट-

जलाशय प्रबंधन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके बाद से ही स्थानीय पुलिस सुरक्षा में जुट गई है. मूसलाधार बरसात का दौर जारी रहने से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीजन में पहली बार 7 से अधिक गेट शुक्रवार को खोले जा सकते हैं. दरअसल पहाड़ी नदियों से जलाशय में तेजी से बाढ़ आ रही है. इससे पानी का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. जलस्तर बराबर करने के लिए डैम के गेटों को खोला जा रहा है. फिलहाल पानी का लेवल 1432 फीट है. जबकि डैम की क्षमता 1433 फीट है. जिस रफ्तार से जलाशय में बाढ़ का पानी आ रहा है. उसे मेंटेन करने के लिए और कम किया जा रहा है. ताकि आपातकाल की स्थिति से निपटा जा सके.

बैतूल। क्षेत्र में रात भर से झमाझम बरसात का दौर जारी है. बारिश के चलते घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम के 7 गेट रात में ही खोल दिए गए हैं. सुबह 7 गेटों की ऊंचाई बढ़ाकर 5-5 फीट कर दी गई है. फिलहाल सतपुड़ा से करीब 30 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. इससे तवा नदी उफान पर है.

सतपुड़ा डैम से छोड़ा गया 30 हजार क्यूसेक पानी

तवा नदी के उफान पर होने से घोड़ाडोंगरी, चोपना मार्ग बंद हो गया है. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 24 घंटे में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई है. तवा नदी के उफान पर होने से सिवनपाठ गांव में रपटे के ऊपर से पानी जा रहा है. इसके कारण घोड़ाडोंगरी-चोपना मार्ग बंद हो गया है. इसके चलते 32 गावों का संपर्क घोड़ाडोंगरी से टूट गया है.

जलाशय प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट-

जलाशय प्रबंधन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके बाद से ही स्थानीय पुलिस सुरक्षा में जुट गई है. मूसलाधार बरसात का दौर जारी रहने से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीजन में पहली बार 7 से अधिक गेट शुक्रवार को खोले जा सकते हैं. दरअसल पहाड़ी नदियों से जलाशय में तेजी से बाढ़ आ रही है. इससे पानी का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. जलस्तर बराबर करने के लिए डैम के गेटों को खोला जा रहा है. फिलहाल पानी का लेवल 1432 फीट है. जबकि डैम की क्षमता 1433 फीट है. जिस रफ्तार से जलाशय में बाढ़ का पानी आ रहा है. उसे मेंटेन करने के लिए और कम किया जा रहा है. ताकि आपातकाल की स्थिति से निपटा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.