बैतूल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से रविवार को पूरे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है. किल कोरोना अभियान के तहत प्रदेश में ऐसा किया जा रहा है. टोटल लॉकडाउन का असर बैतूल में भी देखने को मिला, जहां बाजार, दुकानें और परिवहन पूरी तरह बंद है. जिला प्रशासन ने किल कोरोना अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. बैतूल में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह ने शनिवार को ही पूरे जिले में लॉकडाउन के आदेश जारी किए थे. जिसके असर आज रविवार को देखनो को मिला. बैतूल में लॉकडाउन के लागू हो जाने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं नेशनल हाई-वे और फोरलेन पर ट्रांसपोर्ट की आवाजाही पहले की तरह चालू है.
104 पहुंची बैतूल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या
बैतूल जिले में रविवार को 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 104 हो गया है. वहीं 70 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं तो वहीं जिले में 34 एक्टिव मामले है. जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नही हुई है.
17 हजार से ऊपर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 544 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 17201 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 644 हो गया है. 198 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 12679 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3878 मरीज एक्टिव हैं.