बैतूल। इस वर्ष अच्छी बारिश होने से ताप्ती सरोवर लंबे समय से लबालब भरा हुआ है, जिसकी वजह से ओवरफ्लो जारी है. इन दिनों ताप्ती सरोवर लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
धूप निकलने पर सरोवर की छटा आकर्षक नजर आ रही है. वहीं सरोवर तट पर सेल्फी लेने वालों की भी भीड़ लग रही है. सुबह से ही लोग ताप्ती सरोवर तट पहुंचकर सौंन्दर्य का आनंद उठा रहे हैं. इसी प्रकार शाम को ताप्ती तट पर घूमने वालों की भारी भरकम भीड़ उमड़ रही है.
बारिश के बाद धूप निकलने से सरोवर का दृश्य अत्यंत मनोरम नजर आ रहा है, जिसे देखने के लिए नगरवासी सहित पूरे क्षेत्र से लोग ताप्ती सरोवर तट पहुंच रहे हैं.
रहवासी राजू पाटनकर ने बताया ताप्ती सरोवर पूरी तरह भरा हुआ है, जिससे उसका सौन्दर्य निखर गया है. इस वर्ष लगातार बारिश होने से सरोवर का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे सुबह से शाम तक लोगों का ताप्ती तट पर आवागमन बना रहता है, जहां लोग इस आकर्षक सरोवर का लुत्फ उठा रहे हैं. इधर बारिश अच्छी होने से पूरे क्षेत्र का जलस्तर भी बढ़ गया है. साथ ही नगर के आसपास के छोटे, मध्यम और बड़े बांध भी भर गए हैं.