ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइंस और पाबंदियों के साथ होगा नए साल का वेलकम, होटल-लॉन से लेकर सड़कों तक पर होगा कड़ा पहरा

अब से थोड़ी देर में नए साल का आगाज हो जाएगा. इसे लेकर एमपी के बैतूल में भी सेलिब्रेशन की तैयारियां हैं. नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन ने कई तरह की पाबंदियों की घोषणा पहले ही कर दी है. प्रशासन ने इस मौके पर होटल, लॉन और ढाबा संचालकों की बैठक की और कोरोना गाइडलाइन के पालन का लेकर क्या करें और क्या ना करें की जानकारी साझा की.

District Officer's meeting regarding the new year
नए साल को लेकर जिला अधिकारी की बैठक
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 1:25 PM IST

बैतूल। एमपी सरकार ने नए साल 2022 से पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की हैं. गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, इसके लिए भी मध्य प्रदेश पुलिस पूरी तरह से तैयार है, और हर जगह पहरा दे रही है. इसके तहत मास्क के बिना सार्वजनिक स्थल पर आवाजाही की पाबंदी होगी. नए साल को लेकर अपर जिला दंडाधिकारी श्यामेन्द्र जायसवाल ने बैठक ली. उन्होंने कहा कि नव वर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर की रात में होने वाले सभी कार्यक्रमों की अनुमति नाइट कर्फ्यू जारी होने के कारण सिर्फ रात 11 बजे तक होगी. रात 11 बजे के बाद किसी भी तरह की पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. अगर कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ तो आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

रात 10.30 बजे से अपने दुकानों पर लगा लें ताला

पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर ने ढाबा, होटल और लॉन संचालकों को कहा कि सभी ढाबा, होटल, लॉन संचालक यह सुनिश्चित करें कि रात 11 बजे के बाद किसी भी तरह की बुकिंग ना हो. साथ ही अपने जगहों को रात 10.30 बजे से ही बंद करना शुरू कर दें, ताकि सभी 11 बजे से पहले घर पहुंच जाएं.

वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सभी ढाबा, होटल, लॉन संचालक अपने प्रतिष्ठान में कोविड प्रोटोकॉल का आवश्यक रूप से पालन करवाएंगे. प्रशासन ने संचालकों से कहा है कि वो चेक करें कि उनके स्टाफ को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगी हो, और अगर नहीं लगी है तो लगवा लें. अपने परिसर में कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगे लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दें. 31 दिसंबर को सभी ढाबा, होटल, लॉन संचालक अपने परिसर को आवश्यक रूप से सैनिटाइज करवा लें, ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़े. वहीं परिसर में जो भी लोग मौजूद रहेंगे उनके लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. प्रवेश द्वार पर कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित शासन के दिशा-निर्देशों को सूचना बोर्ड जरूर लगाया जाए. थर्मल स्कैनर से सभी का टेंपरेचर भी चेक करें.

कालीचरण पर कलह! बापू के हत्यारे की पुण्यतिथि मना रही हिंदू महासभा, भूपेश सरकार को दी ये चेतावनी

परिसर में CCTV कैमरा अनिवार्य
बैठक में कहा गया कि सभी अपने प्रतिष्ठान में CCTV कैमरा जरूर लगवाएं और अगर कोई कैमरे में तकनीकी दिक्कत है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं.

चाक-चौबंद रहेगी पुलिस व्यवस्था

नए साल के आगमन पर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार मोबाइल टीम तैनात की गई है. साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग की जाएगी और टोल प्लाजा पर भी नजर रखी जाएगी. अगर पार्टी के दौरान किसी भी परिसर में कोई भी घटना होती है या फिर किसी भी तरह का विवाद होता है, तो इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेलिब्रेशन कार्यक्रम के दौरान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का आवश्यक रूप से पालन किया जाए. बैठक में जिला आबकारी अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि, 31 दिसंबर की रात में होने वाले सेलिब्रेशन कार्यक्रम में ढाबा, होटल, लॉन संचालक किसी भी तरह से अवैध शराब की बिक्री ना करें.

बैतूल। एमपी सरकार ने नए साल 2022 से पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की हैं. गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, इसके लिए भी मध्य प्रदेश पुलिस पूरी तरह से तैयार है, और हर जगह पहरा दे रही है. इसके तहत मास्क के बिना सार्वजनिक स्थल पर आवाजाही की पाबंदी होगी. नए साल को लेकर अपर जिला दंडाधिकारी श्यामेन्द्र जायसवाल ने बैठक ली. उन्होंने कहा कि नव वर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर की रात में होने वाले सभी कार्यक्रमों की अनुमति नाइट कर्फ्यू जारी होने के कारण सिर्फ रात 11 बजे तक होगी. रात 11 बजे के बाद किसी भी तरह की पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. अगर कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ तो आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

रात 10.30 बजे से अपने दुकानों पर लगा लें ताला

पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर ने ढाबा, होटल और लॉन संचालकों को कहा कि सभी ढाबा, होटल, लॉन संचालक यह सुनिश्चित करें कि रात 11 बजे के बाद किसी भी तरह की बुकिंग ना हो. साथ ही अपने जगहों को रात 10.30 बजे से ही बंद करना शुरू कर दें, ताकि सभी 11 बजे से पहले घर पहुंच जाएं.

वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सभी ढाबा, होटल, लॉन संचालक अपने प्रतिष्ठान में कोविड प्रोटोकॉल का आवश्यक रूप से पालन करवाएंगे. प्रशासन ने संचालकों से कहा है कि वो चेक करें कि उनके स्टाफ को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगी हो, और अगर नहीं लगी है तो लगवा लें. अपने परिसर में कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगे लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दें. 31 दिसंबर को सभी ढाबा, होटल, लॉन संचालक अपने परिसर को आवश्यक रूप से सैनिटाइज करवा लें, ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़े. वहीं परिसर में जो भी लोग मौजूद रहेंगे उनके लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. प्रवेश द्वार पर कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित शासन के दिशा-निर्देशों को सूचना बोर्ड जरूर लगाया जाए. थर्मल स्कैनर से सभी का टेंपरेचर भी चेक करें.

कालीचरण पर कलह! बापू के हत्यारे की पुण्यतिथि मना रही हिंदू महासभा, भूपेश सरकार को दी ये चेतावनी

परिसर में CCTV कैमरा अनिवार्य
बैठक में कहा गया कि सभी अपने प्रतिष्ठान में CCTV कैमरा जरूर लगवाएं और अगर कोई कैमरे में तकनीकी दिक्कत है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं.

चाक-चौबंद रहेगी पुलिस व्यवस्था

नए साल के आगमन पर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार मोबाइल टीम तैनात की गई है. साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग की जाएगी और टोल प्लाजा पर भी नजर रखी जाएगी. अगर पार्टी के दौरान किसी भी परिसर में कोई भी घटना होती है या फिर किसी भी तरह का विवाद होता है, तो इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेलिब्रेशन कार्यक्रम के दौरान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का आवश्यक रूप से पालन किया जाए. बैठक में जिला आबकारी अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि, 31 दिसंबर की रात में होने वाले सेलिब्रेशन कार्यक्रम में ढाबा, होटल, लॉन संचालक किसी भी तरह से अवैध शराब की बिक्री ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.