बैतूल। कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कोई दवा नहीं बन पाई है, जिसके कारण कोरोना से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंस,मास्क और सेनिटाइजर एक अच्छा तरीका निकाला गया है. बैतूल में फिजिकल डिस्टेंस बनाएं रखने के लिए एक प्लाईवुड फैक्ट्री ने ऐसी बेंच बनाई है जिस पर 2 लोग बैठ सकते हैं और इनके बीच में 3 फीट का अंतर रहेगा.
बता दें कि फैक्ट्री प्रबंधन ने फैक्ट्री के सामने सड़क किनारे इस बेंच को रखकर डेमो दिया है. जिस पर लोग बैठते हैं और विचार करते हैं कि उन्हें फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करना है. साथ में ये भी संदेश देने की कोशिश की गई है कि अब जो फर्नीचर बने उसमें फिजिकल डिस्टेंस का ही फॉर्मूला अपनाया जाए, इन बेंचों के ही पास हाथ धोने का तरीका भी अलग है.
डिस्टेंस के साथ हाथ धोने की व्यवस्था
दरअसल यहां हैंडवास स्टैंड रखा गया है. उससे पैडल से संचालित किया जाता है, और दो अलग-अलग बॉटल लगाई गई है जिसमें एक में साबुन का पानी और एक में साफ पानी है. पहले साबुन का पानी लेकर फिर साफ पानी से हाथ धुल सकते हैं जाते हैं. लिहाजा अब देखना है कि लोग इसे कितना अपनाते हैं. वहीं फैक्ट्री के महाप्रबंधक अभिमन्यु श्रीवास्तव का कहना है कि लॉक डाउन में जो छूट मिली है उसको लेकर लोगों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग कम कर दिया है कोशिश है कि है कि आने जाने वाले लोग इन फिजिकल डिस्टेंस वाली बैंचो को देखकर कर विचार करे कि कोरोना से बचने के लिए ये तरीका ही सबसे अच्छा है.