ETV Bharat / state

मेन रोड पर सब्जी बाजार लगाकर नगर पालिका कर रही वसूली

बैतूल में नगर पालिका मुख्य मार्ग पर सब्जी बाजार लगाकर वसूली कर रहा है. पहले सिर्फ थाना रोड पर बाजार लगने से कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा मुख्य मार्ग पर भी दुकानें लगा ली गई थी. लेकिन, बाद में वे लगातार दुकानें लगाने लगे, जिससे मुख्य मार्ग पर सब्जी बाजार के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.

Vegetable seller
सब्जी विक्रेता
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:21 PM IST

बैतूल। कोरोना काल में मुख्य मार्ग पर सब्जी बाजार लगाकर नगर पालिका वसूली कर रही है. तीन जगहों पर बाजार लगने के बावजूद सब्जी बाजार नहीं हटाया जा रहा. बैतूल में इन दिनों तीन जगहों पर बाजार लग रहा है, लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका बैतूल द्वारा पुराने बेरियर नाके के पास मुख्य मार्ग पर बाजार लगवाकर वसूली की जा रही है.

पहले सिर्फ थाना रोड पर बाजार लगने से कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा मुख्य मार्ग पर भी दुकानें लगा ली गई थी. लेकिन बाद में वे लगातार दुकानें लगाने लगे. जिससे मुख्य मार्ग पर सब्जी बाजार के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.

वर्तमान में थाना रोड, मंगलवार बाजार बैतूल रोड सहित साप्ताहिक बाजार स्थल पर सब्जी बाजार लग रहा है. लेकिन नगर पालिका द्वारा तीन जगहों पर बाजार लगाने के बावजूद मुख्य मार्ग से सब्जी की दुकानें नहीं हटा रहे और सब्जी विक्रेताओं से वसूली कर रहे. फिलहाल बाजार ठेका निरस्त होने से नगर पालिका द्वारा ही सब्जी बाजार की वसूली की जा रही है, जिससे नगर पालिका के कर्मचारियों की पौबारह हो गई है.

मात्र नोटिस देने की औपचारिकता
मुख्य मार्ग पर बाजार लगने की शिकायत के बाद नगर पालिका द्वारा मात्र कुछ सब्जी विक्रेताओं को नोटिस देकर औपचारिकता पूर्ण कर दी गई वहीं वसूली जारी रखी गई. सब्जी विक्रेताओं द्वारा खुलेआम नोटिस मिलने के बावजूद मुख्य मार्ग पर ही सब्जी बेची जा रही है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है, लेकिन नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्ग से बाजार हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. नियमानुसार जब तीन स्थानों पर सब्जी बाजार लग रहा है तो नगर पालिका द्वारा दो मुख्य मार्गों पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को हटाना चाहिए, लेकिन वसूली के चक्कर में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

बैतूल। कोरोना काल में मुख्य मार्ग पर सब्जी बाजार लगाकर नगर पालिका वसूली कर रही है. तीन जगहों पर बाजार लगने के बावजूद सब्जी बाजार नहीं हटाया जा रहा. बैतूल में इन दिनों तीन जगहों पर बाजार लग रहा है, लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका बैतूल द्वारा पुराने बेरियर नाके के पास मुख्य मार्ग पर बाजार लगवाकर वसूली की जा रही है.

पहले सिर्फ थाना रोड पर बाजार लगने से कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा मुख्य मार्ग पर भी दुकानें लगा ली गई थी. लेकिन बाद में वे लगातार दुकानें लगाने लगे. जिससे मुख्य मार्ग पर सब्जी बाजार के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.

वर्तमान में थाना रोड, मंगलवार बाजार बैतूल रोड सहित साप्ताहिक बाजार स्थल पर सब्जी बाजार लग रहा है. लेकिन नगर पालिका द्वारा तीन जगहों पर बाजार लगाने के बावजूद मुख्य मार्ग से सब्जी की दुकानें नहीं हटा रहे और सब्जी विक्रेताओं से वसूली कर रहे. फिलहाल बाजार ठेका निरस्त होने से नगर पालिका द्वारा ही सब्जी बाजार की वसूली की जा रही है, जिससे नगर पालिका के कर्मचारियों की पौबारह हो गई है.

मात्र नोटिस देने की औपचारिकता
मुख्य मार्ग पर बाजार लगने की शिकायत के बाद नगर पालिका द्वारा मात्र कुछ सब्जी विक्रेताओं को नोटिस देकर औपचारिकता पूर्ण कर दी गई वहीं वसूली जारी रखी गई. सब्जी विक्रेताओं द्वारा खुलेआम नोटिस मिलने के बावजूद मुख्य मार्ग पर ही सब्जी बेची जा रही है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है, लेकिन नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्ग से बाजार हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. नियमानुसार जब तीन स्थानों पर सब्जी बाजार लग रहा है तो नगर पालिका द्वारा दो मुख्य मार्गों पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को हटाना चाहिए, लेकिन वसूली के चक्कर में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.