बैतूल। बैतूल जिले केआमला ब्लॉक में भारी बारिश के चलते फसलें बर्बाद हो गईं है. किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं स्थानीय विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे किसानों के बीच पहुंचकर खेतों पर जाकर नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मौके पर आमला तहसीलदार नीरज कालमेघ को बुलाकर नुकसान का आंकलन कराने के निर्देश दिए हैं.
विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे ने आंधारिया,ससाबड़,बल्लाचाल, नादपुर,ससुन्दरा गांव पहुंचकर किसानों से बातचीत भी की है. बीते दिनों क्षेत्र में चक्रवाती और तेज हवाओं के चलते खेतों में लगी मक्के और गन्ने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. पूरी फसल बर्बाद हो गई है. किसानों कहना कि उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है. सैकड़ों किसानों ने शासन से सर्वे कराने और मुआवजे की मांग की है.