बैतूल। जिले में पिछले 48 घंटों से भारी बारिश हो रही है. जिससे जिले में कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालत बने हैं. नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं इस दौरान बैतूल से मलकापुर के रास्ते में एक जननी एक्सप्रेस नाले में फंस गई.
इस रास्ते पर कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते भी दिखे, जबकि इस दौरान लोगों को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. हालांकि जब पानी थोड़ा रुका तो जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने उसे नाले में से ही निकाल दिया. गनीमत रही इस दौरान ड्राइवर के अलावा और कोई कार में मौजूद नहीं था. मौसम विभाग ने अभी और भी बारिश की संभावना जताई है.