ETV Bharat / state

बोर्ड पूरक परीक्षा में कोरोना की नहीं गाइडलाइन, परीक्षा से वंचित रहा कोरोना संक्रमित छात्र

प्रदेशभर में माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की हायर सेकेंडरी बोर्ड की पूरक परीक्षा सोमवार को आयोजित की गई है. वहीं बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो सका. क्योंकि इसके लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:55 PM IST

Betul News
Betul News

बैतूल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा सोमवार को आयोजित की है. वहीं बोर्ड की हाईस्कूल की पूरक परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी.

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पूरक परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. जिसके चलते घोड़ाडोंगरी में 12वीं का एक छात्र जो कि कोरोना पॉजिटिव आया है, वह परीक्षा से वंचित रह गया, गाइडलाइन जारी नहीं होने से स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की पूरक परीक्षाएं 14 से 22 सितंबर तक चलेंगी. परीक्षाएं जिला और ब्लॉक स्तर पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. घोड़ाडोंगरी के एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य बीके यादव ने बताया कि एक स्कूल घोड़ाडोंगरी में बोर्ड की हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा सोमवार को आयोजित की गई.

इस परीक्षा में घोड़ाडोंगरी केंद्र पर 234 बच्चों को शामिल होना था, लेकिन 24 बच्चे अनुपस्थित रहे, 210 बच्चों ने परीक्षा दी. एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया गया.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल करने के लिए कोई गाइडलाइन हमारे पास नहीं आई थी, इसीलिए उस छात्र को हम परीक्षा में नहीं बिठा सकते थे, इसलिए छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गया है.

मंगलवार से शुरू होगी हाई स्कूल पूरक परीक्षा

घोड़ाडोंगरी एक्सीलेंस स्कूल में मंगलवार से हाई स्कूल पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी, प्राचार्य बीके यादव ने बताया कि पूरक परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों की बेंच के बीच 6 फीट की दूरी रखनी होगी. परीक्षा के बाद छात्रों के एक साथ एक ग्रुप में खड़े होने पर पाबंदी रहेगी, इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सेनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाएगी. कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं.

बैतूल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा सोमवार को आयोजित की है. वहीं बोर्ड की हाईस्कूल की पूरक परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी.

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पूरक परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. जिसके चलते घोड़ाडोंगरी में 12वीं का एक छात्र जो कि कोरोना पॉजिटिव आया है, वह परीक्षा से वंचित रह गया, गाइडलाइन जारी नहीं होने से स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की पूरक परीक्षाएं 14 से 22 सितंबर तक चलेंगी. परीक्षाएं जिला और ब्लॉक स्तर पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. घोड़ाडोंगरी के एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य बीके यादव ने बताया कि एक स्कूल घोड़ाडोंगरी में बोर्ड की हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा सोमवार को आयोजित की गई.

इस परीक्षा में घोड़ाडोंगरी केंद्र पर 234 बच्चों को शामिल होना था, लेकिन 24 बच्चे अनुपस्थित रहे, 210 बच्चों ने परीक्षा दी. एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया गया.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल करने के लिए कोई गाइडलाइन हमारे पास नहीं आई थी, इसीलिए उस छात्र को हम परीक्षा में नहीं बिठा सकते थे, इसलिए छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गया है.

मंगलवार से शुरू होगी हाई स्कूल पूरक परीक्षा

घोड़ाडोंगरी एक्सीलेंस स्कूल में मंगलवार से हाई स्कूल पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी, प्राचार्य बीके यादव ने बताया कि पूरक परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों की बेंच के बीच 6 फीट की दूरी रखनी होगी. परीक्षा के बाद छात्रों के एक साथ एक ग्रुप में खड़े होने पर पाबंदी रहेगी, इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सेनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाएगी. कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.