बैतूल। मुलताई क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है, दूसरी तरफ क्षेत्र के बांध भी लबालब भर गए हैं. मुलताई के सबसे बड़े बांध पारसडोह में पानी ज्यादा होने से दो गेट खोल दिए गए हैं. जिससे बांध पर नजारा देखते ही बन रहा है. इधर अन्य बांधों पर भी यही हाल है. क्षेत्र के दूसरे बड़े बांध चन्दोरा के भी चार गेट खोल दिए गए हैं.
24 घंटे से लगातार हो रही बारिश
नगर में लगातार 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर हैं, जिससे आवागमन भी प्रभावित हो गया है. इधर लगातार बारिश से ताप्ती तट पर भी ओवरफ्लो हो गया है. वहीं मौसम विज्ञान ने बैतूल जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिससे शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.