बैतूल। जिले के बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और होशंगाबाद विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां फैला रही है. कांग्रेस पार्टी नए अधिनियम को लेकर आम लोगों को भ्रामक जानकरी देकर भड़काने का काम कर रही है.
शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि नागरिकता संशोधन कानून में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी जानबूझकर मुस्लिम समाज को गुमराह कर उकसा रही है. भारत में रहने वाले अल्पसंख्यक को इससे डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून को लेकर लोगों में जबरन डर का माहौल बनाया जा रहा है.