बैतूल। बैतूल लोकसभ सीट से भी बीजेपी के दुर्गादास उईके ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने यहां कांग्रेस के रामू टेकाम को हराया है.
बैतूल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. इस सीट पर बीजेपी ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. बैतूल लोकसभा सीट से बीजेपी लगातार 9 वीं बार जीत दर्ज करने में सफल हुई है.
मध्य भारत अंचल की यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थी. बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद ज्योति धुर्वे का टिकट काटकर दुर्गादास उईके को मैदान में उतारा था. जो बीजेपी की उम्मीदों पर खरे उतरे.