ETV Bharat / state

Satpura Dam Open: MP में झमाझम बारिश का दौर जारी, सतपुड़ा डैम के 5 गेट खुले, तवा नदी में छोड़े जा रहे 18 हजार क्यूसेक पानी

बैतूल में लगातार हो रही बारिश की वजह से सतपुड़ा बांध के पांच गेट खोल दिए गए हैं. इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है. (Betul Satpura Dam Open 5 gates)

Tawa River Water Level Video
तवा नदी जलस्तर वीडियो
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:30 PM IST

बैतूल। एमपी में झमाझम बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश होने से बैतूल में ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मूसलाधार बारिश से सारणी के सतपुड़ा डैम का लेवल भी लगातार बढ़ रहा है. इससे डैम के गेट खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. सतपुड़ा डैम के जल से तवा का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. (Betul Satpura Dam Open 5 gates)

बैतूल सतपुड़ा बांध के 5 गेट खुले

बांध के पांच गेट एक साथ खुले: सारनी स्थिति सतपुड़ा डैम के पांच गेट एक एक फीट तक खोले गए हैं. इससे तवा नदी में 18 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. डैम के गेट खुले रहने से घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना पुनर्वास कैंप के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है. बीते 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 78 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. इसी के साथ घोड़ाडोंगरी में बारिश का आंकड़ा बढ़कर 1229.5 मिलीमीटर पर पहुंच गया है. (Satpura Dam Open 5 gates water being released in Tawa River)

MP Heavy Rain: ताप्ती नदी की सहायक नदियां ऊफान पर, जान जोखिम में डालकर कर पुल पार कर रहे ग्रामीण

पानी लेवल बढ़ने से बाढ़ का खतरा: इधर डैम का लेवल 1430 फीट मेंटेन किया जा रहा है, जबकि डैम की क्षमता 1433 फीट है. बांध का जलस्तर मेंटेन करने के लिए इस गेट को खुला रखा गया है. तवा डैम से छोड़ा जा रहा पानी 32 किलोमीटर आगे नर्मदापुरम शहर के पास बांद्राभान में नर्मदा नदी में मिलता है. इससे हरदा, देवास, सीहोर, खरगोन, बड़वानी के नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है. (Tawa River Water Level Video)

बैतूल। एमपी में झमाझम बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश होने से बैतूल में ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मूसलाधार बारिश से सारणी के सतपुड़ा डैम का लेवल भी लगातार बढ़ रहा है. इससे डैम के गेट खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. सतपुड़ा डैम के जल से तवा का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. (Betul Satpura Dam Open 5 gates)

बैतूल सतपुड़ा बांध के 5 गेट खुले

बांध के पांच गेट एक साथ खुले: सारनी स्थिति सतपुड़ा डैम के पांच गेट एक एक फीट तक खोले गए हैं. इससे तवा नदी में 18 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. डैम के गेट खुले रहने से घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना पुनर्वास कैंप के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है. बीते 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 78 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. इसी के साथ घोड़ाडोंगरी में बारिश का आंकड़ा बढ़कर 1229.5 मिलीमीटर पर पहुंच गया है. (Satpura Dam Open 5 gates water being released in Tawa River)

MP Heavy Rain: ताप्ती नदी की सहायक नदियां ऊफान पर, जान जोखिम में डालकर कर पुल पार कर रहे ग्रामीण

पानी लेवल बढ़ने से बाढ़ का खतरा: इधर डैम का लेवल 1430 फीट मेंटेन किया जा रहा है, जबकि डैम की क्षमता 1433 फीट है. बांध का जलस्तर मेंटेन करने के लिए इस गेट को खुला रखा गया है. तवा डैम से छोड़ा जा रहा पानी 32 किलोमीटर आगे नर्मदापुरम शहर के पास बांद्राभान में नर्मदा नदी में मिलता है. इससे हरदा, देवास, सीहोर, खरगोन, बड़वानी के नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है. (Tawa River Water Level Video)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.