बैतूल। कुछ दिनों पहले दिल दहला देने वाली एक घटना में छत्तीसगढ़ से बैतूल आए एक युवक को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी. गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इस मामले में 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
कोतवाली पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (betul police investigation)
पेट्रोल डालकर लगाई थी आगः बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरिया निवासी युवक राजू सिंह ट्रक पर कंडेक्टरी का कार्य करता है. राजू किसी कार्य से 28 अप्रैल को भोपाल से बैतूल आया था. रात में एक शादी देखकर बारस्कर कॉलोनी से बस स्टैंड जा रहा था. रात 12 बजे के बाद कुछ अज्ञात आरोपियों ने उससे अड़ीबाजी करते हुए रुपए मांगे थे. रुपए नहीं देने पर इन आरोपियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. (attempt to murder in betul)
अंधे कत्ल की वारदात को पुलिस ने सुलझाया, किसान को जिंदा जलाने वाला आरोपी गिफ्तार
इस मामले की शिकायत कोतवाली में की गई थी. मामले की जांच टीआई अपाला सिंह कर रही थीं. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को मुर्गी चौक से किया गिरफ्तार किया, जिनमें शिवा वानखेडे, मोहित रैकवार और सागर कसारे शामिल हैं.