ETV Bharat / state

बैतूल जिले में 49 नए कोरोना मरीज आए सामने, 1 हजार के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा

बैतूल जिले में पिछले 48 घंटों के दौरान जिले में कोरोना के 100 मरीज मिले हैं. जिसके चलते अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 15 पहुंच गई है.

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:06 PM IST

49 new corona patients come in Betul district
बैतुल जिले में 49 नए कोरोना मरीज आए सामने

बैतूल। जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है. आशंका के अनुरूप कोरोना अब हजारी हो गया है. पिछले 48 घंटों के दौरान जिले कोरोना के 100 मरीज मिले हैं.

जिले में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में पिछले 24 घंटों के दौरान 49 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की गई है. जबकि एक दिन पहले गुरुवार को जिले में 51 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इन ताजा मामलों के साथ जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर अब 1015 पर पहुंच गई है.

लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन
बता दें कि जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आम लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. नागरिकों में लापरवाही का आलम यह है कि वे ना तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समय-समय पर खुद को सैनिटाइज करने व हाथ धोते रहने की सलाह दी गई है, लेकिन नागरिक इन नियमों से भी परहेज कर रहे हैं. कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोग अब कोरोना से संक्रमित होने लगे हैं. शासन द्वारा भी कोरोना के रोकथाम के लिए पहले तो जोर शोर से प्रचार प्रसार का अभियान चलाया गया था लेकिन अब वो भी कम ही दिखाई दे रहा है.

बैतूल। जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है. आशंका के अनुरूप कोरोना अब हजारी हो गया है. पिछले 48 घंटों के दौरान जिले कोरोना के 100 मरीज मिले हैं.

जिले में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में पिछले 24 घंटों के दौरान 49 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की गई है. जबकि एक दिन पहले गुरुवार को जिले में 51 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इन ताजा मामलों के साथ जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर अब 1015 पर पहुंच गई है.

लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन
बता दें कि जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आम लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. नागरिकों में लापरवाही का आलम यह है कि वे ना तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समय-समय पर खुद को सैनिटाइज करने व हाथ धोते रहने की सलाह दी गई है, लेकिन नागरिक इन नियमों से भी परहेज कर रहे हैं. कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोग अब कोरोना से संक्रमित होने लगे हैं. शासन द्वारा भी कोरोना के रोकथाम के लिए पहले तो जोर शोर से प्रचार प्रसार का अभियान चलाया गया था लेकिन अब वो भी कम ही दिखाई दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.