ETV Bharat / state

अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन का सुशासन अभियान, लाखों का माल जब्त

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:20 PM IST

अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रशासन ने अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सुशासन अभियान चलाया है जिसके तहत सोमवार को कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने लाखों का माल जब्त किया है.

Goods worth millions seized
लाखों का माल जब्त

बड़वानी। जिले में चल रहे सुशासन अभियान के दौरान राजस्व और पुलिस विभाग लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रहा है. सोमवार रात को राजस्व विभाग ने विकासखंड पाटी के ग्राम अंजराड़ा में कई स्थानों पर दबिश दी. दबिश में भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां, तीन कमरों में भारी मात्रा में उचित मूल्य दुकान से विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री और तीन ड्रम केरोसीन के साथ ही 100 से अधिक राशन कार्ड जब्त किए हैं. जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में हैं.

प्रशासन का सुशासन अभियान

100 से अधिक राशन कार्ड मिले

बड़वानी एसडीएम धनश्याम धनगर और आबकारी, राजस्व, खाद्य, पुलिस दल ने पाटी तहसील के ग्राम अंजराडा में दबिश दी. दबिश में बड़ी मात्रा में राशन कार्ड, शासकीय राशन से प्राप्त गेहूं और शराब मिली. ग्राम अंजराडा के भागीरथ डुडवे के यहां भारी मात्रा में करीब 600 क्विंटल सरकारी अनाज मिला है, 100 से अधिक राशन कार्ड भी मिले हैं. प्रशासनिक दल ने भागीरथ डुडवे के अनाज से भरे मकान को सील किया है. इसके अलावा अंजराडा के राजू राठौड़ के यहां शराब और सरकारी अनाज मिला. वहां भी एक मकान को सील किया गया.

एसडीएम घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व अमले ने देर रात को अंजराड़ा ग्राम के भागीरथ पिता धनसिंह डूडवे व आसपास के घर पर दबिश डाली. प्रारंभिक रूप से इस घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां, बोरियों में भारी मात्रा में सग्रहित उचित मूल्य दुकान से विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री एवं केरोसीन के साथ ही सौ से अधिक राशन कार्ड जब्त किए हैं.

बड़वानी। जिले में चल रहे सुशासन अभियान के दौरान राजस्व और पुलिस विभाग लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रहा है. सोमवार रात को राजस्व विभाग ने विकासखंड पाटी के ग्राम अंजराड़ा में कई स्थानों पर दबिश दी. दबिश में भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां, तीन कमरों में भारी मात्रा में उचित मूल्य दुकान से विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री और तीन ड्रम केरोसीन के साथ ही 100 से अधिक राशन कार्ड जब्त किए हैं. जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में हैं.

प्रशासन का सुशासन अभियान

100 से अधिक राशन कार्ड मिले

बड़वानी एसडीएम धनश्याम धनगर और आबकारी, राजस्व, खाद्य, पुलिस दल ने पाटी तहसील के ग्राम अंजराडा में दबिश दी. दबिश में बड़ी मात्रा में राशन कार्ड, शासकीय राशन से प्राप्त गेहूं और शराब मिली. ग्राम अंजराडा के भागीरथ डुडवे के यहां भारी मात्रा में करीब 600 क्विंटल सरकारी अनाज मिला है, 100 से अधिक राशन कार्ड भी मिले हैं. प्रशासनिक दल ने भागीरथ डुडवे के अनाज से भरे मकान को सील किया है. इसके अलावा अंजराडा के राजू राठौड़ के यहां शराब और सरकारी अनाज मिला. वहां भी एक मकान को सील किया गया.

एसडीएम घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व अमले ने देर रात को अंजराड़ा ग्राम के भागीरथ पिता धनसिंह डूडवे व आसपास के घर पर दबिश डाली. प्रारंभिक रूप से इस घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां, बोरियों में भारी मात्रा में सग्रहित उचित मूल्य दुकान से विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री एवं केरोसीन के साथ ही सौ से अधिक राशन कार्ड जब्त किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.