बालाघाट। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में 100 से ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या हो चुकी है, इसके बावजूद लोग कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की समझाइश दे रहा है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोगों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है.
ताजा मामला किरनापुर तहसील के सेवा सहकारी समिति बड़गांव का है. जहां पर खाद खरीदने के लिए लगी किसानों की भीड़ द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. यहां तक कि, लोग बिना मास्क के ही दिखाई दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाई की गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. हालांकि भीड़ की जानकारी जब किरनारपुर एसडीएम को लगी, तो उन्होंने पुलिस को मौके पर भेजकर व्यवस्था संभाली, साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के साथ- साथ मास्क पहनने की भी अपील की है.