बालाघाट। कोरोना महामारी के बीच लालची और जमाखोर पीडीएस के अनाज की जमाखोरी में लगे हैं, भरवेली थाना अंतर्गत प्रशासनिक अमले ने पीडीएस का 25 क्विंटल चावल जब्त किया है, शासकीय योजनाओं के अंतर्गत राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं को वितरित किए जाने वाले खद्यान्न की कालाबाजारी रोकने के लिए राजस्व, पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने हिरापुर की गायत्री राइस मिल में छापेमारी की.
इस दौरान मिल में सरकारी योजनाओं का लगभग 25 क्विंटल अनाज जब्त किया गया और प्रकरण दर्ज कर मिल संचालक हेमंत अग्रवाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, बालाघाट तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि लॉकडाउन के चलते इन दिनों वाहनों की जांच की जा रही है, इसी कड़ी में भरवेली पुलिस को एक ट्रक की जांच में कुछ बोरे पीडीएस का चावल रखे मिले थे, जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई.
सूचना के आधार पर तहसीलदार और उनकी टीम ने एक राइस मिल की जांच की, जहां से अलग-अलग राइस मिल के लेबल वाला 25 क्विंटल पीडीएस का चावल बरामद कर उसे जब्त कर राइस मिल को सील कर दिया है.