बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल एवं मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे ने बालाघाट में देशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनायें दी है.
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने संदेश में कहा है कि दीपावली का पर्व जिले के जनता के लिए खुशहाली लेकर आयेगा और बालाघाट जिला विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा. हम सभी आपसी भाईचारे के साथ दीपों के इस पर्व को खुशियों के साथ मनायें.
विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने अपने संदेश में कहा है कि दीपावली का पर्व सुख एवं समृद्धि का प्रतीक है. हम सभी मिलकर अपने घरों में खुशियों के दीप जलायें और सभी को एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का संदेश दें.