बालाघाट। अयोध्या मंदिर विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का प्रदेश शासन के खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने स्वागत किया है. साथ ही इसे हिंदुस्तान के आवाम की जीत बताया है. मंत्री जायसवाल ने कहा कि हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए.
प्रदेश के खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अयोध्या मंदिर विवाद पर फैसला आने के बाद बुरहानपुर जिले का दौरा रद्द कर दिया. वहीं गृह जिले बालाघाट में ही सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों के संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेकर वे भी अलर्ट थे और वे लगातार जिला प्रशासन से पल-पल की अपडेट ले रहे थे.