ETV Bharat / state

Shivraj Visit Balaghat: बालाघाट में हॉक फोर्स जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देंगे सीएम शिवराज, मेडिकल व लॉ कॉलेज का भूमिपूजन - बालाघाट हॉक फोर्स जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को बालाघाट दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां हॉक फोर्स के जवानों से मुलाकात,, करेंगे और नक्सली मुठभेड़ में शामिल जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री बालाघाट में मेडिकल कॉलेज व लॉ कॉलेज का भूमिपूजन भी करेंगे.

cm shivraj visit balaghat today
बालाघाट दौरे पर मुख्यमंत्री शिवराज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 8:15 AM IST

बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को बालाघाट आगमन हो रहा है. अपने डेढ़ घंटे के प्रवास के दौरान हॉक फोर्स के जवानों को सम्मानित करेंगे. साथ ही बालाघाट में मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज की बड़ी सौगात देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि बालाघाट में जो हमने वादा किया था, उसे पूरा किया है. बालाघाट में मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज की घोषणा को पूरा करते हुए भूमिपूजन करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हो रहा हैं.''

जवानों को देंगे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3:15 बजे बालाघाट पहुंचेंगे. बालाघाट प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश व राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर सघन जंगलों में तैनात हॉक फोर्स के जांबाज वीर जवानों के उत्साहवर्धन और मनोबल को बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात कर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देंगे. उल्लेखनीय है कि नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शामिल हॉक फोर्स के 22 जवानों को क्रम से पूर्व पदोन्नति देकर मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस लाइन बालाघाट में सम्मानित किया जाएगा.

Also Read:

मुठभेड़ में नक्सलियों को किया था ढेर: गौरतलब हो कि विगत 22 अप्रैल को जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम कदला के समीप पुलिस और कान्हा भोरमदेव डिवीजन के नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी. जिसमें घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. हॉक फोर्स के जवानों ने इस अचानक हुए हमले से खुद को सुरक्षित करते हुए जवाबी फायरिंग करते हुए दो हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया था. जिनके पास से दो राइफल भी बरामद की गई थी. दोनों पर कुल 28 लाख का इनाम था, इस मुठभेड़ में हॉक फोर्स के 22 जवान शामिल थे.

जगह-जगह पुलिस बल तैनात: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतेजाम किये गए हैं. चौक-चौराहों पर जगह-जगह पुलिसबल की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने तैयारियों का जायजा लिया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.''

बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को बालाघाट आगमन हो रहा है. अपने डेढ़ घंटे के प्रवास के दौरान हॉक फोर्स के जवानों को सम्मानित करेंगे. साथ ही बालाघाट में मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज की बड़ी सौगात देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि बालाघाट में जो हमने वादा किया था, उसे पूरा किया है. बालाघाट में मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज की घोषणा को पूरा करते हुए भूमिपूजन करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हो रहा हैं.''

जवानों को देंगे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3:15 बजे बालाघाट पहुंचेंगे. बालाघाट प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश व राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर सघन जंगलों में तैनात हॉक फोर्स के जांबाज वीर जवानों के उत्साहवर्धन और मनोबल को बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात कर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देंगे. उल्लेखनीय है कि नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शामिल हॉक फोर्स के 22 जवानों को क्रम से पूर्व पदोन्नति देकर मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस लाइन बालाघाट में सम्मानित किया जाएगा.

Also Read:

मुठभेड़ में नक्सलियों को किया था ढेर: गौरतलब हो कि विगत 22 अप्रैल को जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम कदला के समीप पुलिस और कान्हा भोरमदेव डिवीजन के नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी. जिसमें घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. हॉक फोर्स के जवानों ने इस अचानक हुए हमले से खुद को सुरक्षित करते हुए जवाबी फायरिंग करते हुए दो हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया था. जिनके पास से दो राइफल भी बरामद की गई थी. दोनों पर कुल 28 लाख का इनाम था, इस मुठभेड़ में हॉक फोर्स के 22 जवान शामिल थे.

जगह-जगह पुलिस बल तैनात: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतेजाम किये गए हैं. चौक-चौराहों पर जगह-जगह पुलिसबल की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने तैयारियों का जायजा लिया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.''

Last Updated : Oct 4, 2023, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.