ETV Bharat / state

CM शिवराज ने बालाघाट को दी करोड़ों की सौगात, 55 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को बालाघाट पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन में जवानों से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस लाइन में आयोजित कायर्क्रम में नक्सल उनमूलन अभियान में नक्सलियों को मार गिराने वाले हॉकफोर्स पुलिस के 55 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (समय से पूर्व पदोन्नति) देकर सम्मानित किया.

55 hawkforce personnel to out turn promotion
55 जवान आउट ऑफ टर्न प्रमोशन से सम्मानित
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 6:33 PM IST

बालाघाट में सीएम शिवराज

बालाघाट। विगत 30 नवंबर को बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में हॉकफोर्स के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया था. इसी प्रकार 18 दिसंबर को पाथरी चौकी के अंतगर्त हर्राटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया था. इन दोनों मुठभेड़ में शामिल सभी 55 जवानों को आज मुख्यमंत्री द्वारा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश पुलिस टीम राज्य में नक्सल गतिविधियों का ग्राफ नीचे लेकर आई है. हमारे जवानों ने नक्सल नेटवर्क को नष्ट कर दिया है. 1,14,000 सरकारी पदों के लिए भर्ती चल रही है. मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की दर कम है, नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया अभी जारी है''.

55 hawkforce personnel to out turn promotion
बालाघाट को दी करोड़ों की सौगात

बालाघाट दौरे पर सीएम शिवराज, जिलेवासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात, 55 जवानों को देंगे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात: बालाघाट पंहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तकरीबन 1 बजे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता पहुंचे. जहां सीएम का पारंपरिक तरीके से लोकनृत्य प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया. लामता में सीएम ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण किया. इस दौरान लामता में 146 करोड़ 50 लाख रुपए की पाइप एरिगेशन नेटवर्क परियोजना की सौगात प्रदान की. वहीं सीएम ने कुल 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपए की राशि से किए जाने वाले 476 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकापर्ण किया, जो कि बालाघाट जिले के लिए बड़ी सौगात है.

  • Balaghat | MP police team has brought down Naxal activities in the state. The network has been destroyed by the jawans. Recruitment for 1,14,000 govt posts is going on. Although MP has less unemployment rate, the process of providing jobs is still on: MP CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/fi482LLazR

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा लामता, जिला बालाघाट में ₹146 करोड़ लागत की 'लामता पाइप सिंचाई परियोजना' का भूमिपूजन एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यासhttps://t.co/vrxFJR0ZuE

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ पर बरसे शिवराज: सीएम शिवराज ने अपने उद्बोधन के दौरान भाजपा की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बखान करते हुए भाजपा सरकार को जन हितैशी बताया. साथ ही कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''कमलनाथ ने भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं को एक-एक करके बंद कर दिया था. हमने फिर से सारी योजनाओं को शुरू कर दिया है. कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था, लेकिन अब हमने सब ठीक कर दिया है. वहीं उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हम कमलनाथ थोड़े ही हैं, जो पैसों का रोना रोएंगे. हमारे पास पैसों की कमी नहीं है''. कर्जमाफी के मुद्दे पर कहा कि ''कमलनाथ के कर्ज माफ नहीं करने पर जो किसान डिफाल्टर हो गए उनके ब्याज की राशि हम देंगे, ताकि किसान पर अतिरिक्त बोझ न बढ़े''.

Shivraj Singh Chauhan welcomed
शिवराज सिंह चौहान का स्वागत

MP Balaghat खतरनाक नक्सिलयों को मारने वाले 55 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, CM करेंगे सम्मानित

हर माह बहनों के खाते में आएंगे 1000 रुपए: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित बहनों से संवाद करते हुए कहा कि ''बहनों के लिए विशेष सौगात देने जा रहे हैं. लाडली बहना योजना का शुभारंभ कर हर बहन के खाते में एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है''. उन्होंने कहा कि 5 मार्च को इस योजना का वे भोपाल से शुभारंभ करेंगे. वहीं अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि मार्च-अप्रैल में सर्वे पूरा कर लें, जल्द ही प्रतिमाह एक हजार रुपए बहनों के खाते में आना शुरू हो जाएगा, जो कि प्रतिमाह की 10 तारीख तक उनके खातों मे भेज दिया जाएगा.

मध्य प्रदेश में नहीं चलेगा धर्मांतरण: संबोधन के दौरान उन्होंने पेसा एक्ट पर कहा कि जनजातीय क्षेत्र में पेसा एक्ट लागू कर ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने का काम किया है. पेसा एक्ट के अंतर्गत शांति और निवारण समिति का निर्माण कर गांव के छोटे मोटे मामलों का निपटारा गांव में ही किए जाने की व्यवस्था बनाई है. अब छोटे मोटे मामलों पर पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नहीं हैं. कायर्क्रम के दौरान सीएम ने कहा कि धर्मांतरण का कुचक्र किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा.

बालाघाट में सीएम शिवराज

बालाघाट। विगत 30 नवंबर को बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में हॉकफोर्स के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया था. इसी प्रकार 18 दिसंबर को पाथरी चौकी के अंतगर्त हर्राटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया था. इन दोनों मुठभेड़ में शामिल सभी 55 जवानों को आज मुख्यमंत्री द्वारा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश पुलिस टीम राज्य में नक्सल गतिविधियों का ग्राफ नीचे लेकर आई है. हमारे जवानों ने नक्सल नेटवर्क को नष्ट कर दिया है. 1,14,000 सरकारी पदों के लिए भर्ती चल रही है. मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की दर कम है, नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया अभी जारी है''.

55 hawkforce personnel to out turn promotion
बालाघाट को दी करोड़ों की सौगात

बालाघाट दौरे पर सीएम शिवराज, जिलेवासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात, 55 जवानों को देंगे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात: बालाघाट पंहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तकरीबन 1 बजे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता पहुंचे. जहां सीएम का पारंपरिक तरीके से लोकनृत्य प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया. लामता में सीएम ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण किया. इस दौरान लामता में 146 करोड़ 50 लाख रुपए की पाइप एरिगेशन नेटवर्क परियोजना की सौगात प्रदान की. वहीं सीएम ने कुल 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपए की राशि से किए जाने वाले 476 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकापर्ण किया, जो कि बालाघाट जिले के लिए बड़ी सौगात है.

  • Balaghat | MP police team has brought down Naxal activities in the state. The network has been destroyed by the jawans. Recruitment for 1,14,000 govt posts is going on. Although MP has less unemployment rate, the process of providing jobs is still on: MP CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/fi482LLazR

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा लामता, जिला बालाघाट में ₹146 करोड़ लागत की 'लामता पाइप सिंचाई परियोजना' का भूमिपूजन एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यासhttps://t.co/vrxFJR0ZuE

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ पर बरसे शिवराज: सीएम शिवराज ने अपने उद्बोधन के दौरान भाजपा की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बखान करते हुए भाजपा सरकार को जन हितैशी बताया. साथ ही कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''कमलनाथ ने भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं को एक-एक करके बंद कर दिया था. हमने फिर से सारी योजनाओं को शुरू कर दिया है. कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था, लेकिन अब हमने सब ठीक कर दिया है. वहीं उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हम कमलनाथ थोड़े ही हैं, जो पैसों का रोना रोएंगे. हमारे पास पैसों की कमी नहीं है''. कर्जमाफी के मुद्दे पर कहा कि ''कमलनाथ के कर्ज माफ नहीं करने पर जो किसान डिफाल्टर हो गए उनके ब्याज की राशि हम देंगे, ताकि किसान पर अतिरिक्त बोझ न बढ़े''.

Shivraj Singh Chauhan welcomed
शिवराज सिंह चौहान का स्वागत

MP Balaghat खतरनाक नक्सिलयों को मारने वाले 55 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, CM करेंगे सम्मानित

हर माह बहनों के खाते में आएंगे 1000 रुपए: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित बहनों से संवाद करते हुए कहा कि ''बहनों के लिए विशेष सौगात देने जा रहे हैं. लाडली बहना योजना का शुभारंभ कर हर बहन के खाते में एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है''. उन्होंने कहा कि 5 मार्च को इस योजना का वे भोपाल से शुभारंभ करेंगे. वहीं अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि मार्च-अप्रैल में सर्वे पूरा कर लें, जल्द ही प्रतिमाह एक हजार रुपए बहनों के खाते में आना शुरू हो जाएगा, जो कि प्रतिमाह की 10 तारीख तक उनके खातों मे भेज दिया जाएगा.

मध्य प्रदेश में नहीं चलेगा धर्मांतरण: संबोधन के दौरान उन्होंने पेसा एक्ट पर कहा कि जनजातीय क्षेत्र में पेसा एक्ट लागू कर ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने का काम किया है. पेसा एक्ट के अंतर्गत शांति और निवारण समिति का निर्माण कर गांव के छोटे मोटे मामलों का निपटारा गांव में ही किए जाने की व्यवस्था बनाई है. अब छोटे मोटे मामलों पर पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नहीं हैं. कायर्क्रम के दौरान सीएम ने कहा कि धर्मांतरण का कुचक्र किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 22, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.