अशोकनगर। किसान के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद भी चुपचाप खरीदी केंद्र पर पड़ा है और केंद्र संचालक मनमानी कर रहे हैं. मामला चंदेरी कृषि उपज मंडी में संचालित प्राणपुर खरीदी केंद्र का है, जो चंदेरी नगरपालिका क्षेत्र में आता है. प्राणपुर खरीदी केंद्र पर जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची, तो वहां अनाधिकृत व्यक्ति खरीदी करते हुए मिले. जो खुलेआम किसानों का शोषण कर रहे थे और बेबस किसान उनकी शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं.
किसानों ने बताया कि, अगर हम शिकायत करेंगे, तो हमें और ज्यादा परेशान किया जाएगा और हम भुगतान के लिए महीनों चक्कर काटते रहेंगे. खुलेआम तौल में की जा रही लूट, किसानों के गेंहू को खराब गुणवत्ताहीन बताकर खरीदी केंद्रों पर मोटे कमीशन की वसूली, तो जैसे आम बात हो गई है. इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने समिति प्रबंधक से बात करनी चाही, तो प्रबंधक लगातार बहाने बनाकर बात करने से बचते नजर आए.