अशोकनगर। मुंगावली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मुंगावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रहने वाली नर्स और उसकी दो बेटियों का उसी के पति ने गला रेत दिया. इसके बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया. घायल हालत में चारों लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जिले के मुंगावली कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में रहने वाले एक शिक्षक ने अपनी पत्नी नर्स और दो मासूमो के गले व गर्दन पर चाकु से हमला कर उन्हें मारने की कोशिश की. बाद में उस शख्स ने खुद को कैरोसिन डाल कर जलाने के कोशिश की. मुंगावली में शुरूआती इलाज के बाद चारों को जिला अस्पताल लाया गया. छोटी बेटी और पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक शिक्षक राम दुबे ने परिवारिक विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया है.
शिक्षक के एक परिचित ने बताया कि श्रीराम पेशे से शिक्षक हैं. वे रामलीला में राम का चरित्र निभाते हैं. उनकी पत्नी के सोशल मीडिया पर डाले गए कुछ अश्लील व अमर्यादित वीडियो के कारण वह परेशान थे. झगड़े की मूल जड़ टिकटॉक और सोशल मीडिया पर डाले अश्लील वीडियो हैं. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था.
साहब! मुझे मेरी पत्नी के 'जुल्म' से बचाओ
पिता से गले लगने आईं बेटियों पर किया हमला
विवाद के बाद शिक्षक राम के सिर पर खुन सवार था. पिता से गले लगने आई दोनों मासूम बेटियों के गलों पर बेरहमी से चाकू चला दिया. वह दोनों का गला रेत कर हत्या करने की कोशिश कर रहा था. वहीं बीच-बचाव करने आई पत्नी के गले और चेहरे पर भी चाकू से हमला कर दिया. खुद को आग के हवाले कर दिया.
6 महीने से चल रहा था दोनों के बीच विवाद
शिक्षक राम का कहना है कि उसकी पत्नी किसी और से बात करती थी. दोनों की शादी को 15 साल हो गए हैं. दोनों के बीच पिछले 6 महीने से विवाद चल रहा था.
अस्पताल में भी आत्महत्या की करने लगा कोशिश
जब पड़ोसी झुलसे राम दुबे को अस्पताल ले जाने लगे तो उसने वहां भी आत्महत्या की कोशिश की. राम दुब ने अस्पताल के अंदर जाने के बजाय दरवाजे पर ही सिर फोड़ने. लगा. इसक बाद भी वह यहां नहीं रुका और अस्पताल की छत से नीचे कूदने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद कर्मचारी ने उसे पकड़कर नीचे लेकर आए.
एक दिन पहले थी शादी की सालगिरह
शिक्षक राम दुबे की घटना से एक दिन पहले शादी की सालगिरह थी. राम पत्नी के व्यवहार से काफी नासुख था, वह कई बार लोगों से कह चुका था कि वह परेशान हो चुका है और कोई बड़ा कदम उठा लेगा.
गुना में महिला के साथ अत्याचार
बता दें एमपी में महिला अत्याचार के मामले आए दिन सुनने को मिलते हैं. पिछले दिनों गुना से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया था. जहां सिरसी थाना क्षेत्र स्थित एक महिला के कंधे पर उसके देवर को बैठकर तीन किलोमीटर चलाया. इस दौरान महिला की बैट से पिटाई भी की जा रही थी. गौर करने वाली बात यह है कि महिला पांच महीने गर्भवती है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
MP में नहीं थम रहा महिलाओं पर अत्याचार, पढ़िए गुना की ये खबर
महिला के कंधे पर देवर को बैठकर तीन किलोमीटर चलाया
महिला ने बताया कि पहले तो ससुराल वालों ने उससे मारपीट की. घटना के समय उसका पति मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था. वह घर पर अकेली थी. मारपीट के बाद ससुराल वालों ने देवर को उसके कंधे पर बैठा दिया. इसके बाद बांसखेड़ी गांव यानि उसकी पूर्व ससुराल चलने को कहा. यह रास्ता तीन किलोमीटर का है. वहीं जब महिला ने इसका विरोध किया तो जबरदस्ती की. बाद में क्रिकेट के बल्ले से मारते हुए उसे ले जाया गया. जबकि महिला पांच महीने गर्भवती है.
ये हम कैसे प्रदेश में जी रहे?
वहीं इस घटना पर पूर्व सीएम ने दूसरे ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा था. कमलनाथ ने लिखा था कि शिवराज जी, ये हम कैसे प्रदेश में जी रहे हैं, क्या यही आपका सुशासन है? एक महिला के साथ ये कैसा अमानवीय व्यवहार ? एक महिला का जुलूस निकलता रहा और कोई रोकने वाला नहीं ? कहां सोता रहा आपका पुलिस प्रशासन ?