अशोकनगर। शहर को करीब 3 साल पहले फुट ओवर ब्रिज की सौगात मिली थी. इस ब्रिज को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बनवाया गया था. इस ब्रिज निर्माण का बीजेपी के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया था. वहीं यह ब्रिज अब रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
जानकारी के मुताबिक ब्रिज पर हर दिन दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक लंबा जाम लग जाता है. जिसमें स्कूल के बच्चों और कई वाहन भीषण गर्मी में फंसे रहते हैं. शहर के हृदय स्थल गांधी पार्क से यह ब्रिज रेलवे लाइन क्रॉस कर पछाड़ी खेड़ा रोड को जोड़ता है. पछाडी खेड़ा रोड पर जहां ब्रिज खत्म होता है, वहीं से चार प्रमुख मार्ग बने हुए हैं, जिन पर लगातार वाहनों का आवागमन बना रहता है.
इसी जगह कृषि उपज मंडी का एक गेट बना हुआ है, जिससे कृषि उपज मंडी से अनाज बेचकर किसान इसी रास्ते से निकलते हैं. ट्रैक्टर-ट्रॉली निकलने के दौरान कम जगह होने के कारण ब्रिज के दोनों ओर जाम की स्थिति बनने लगती है. देखते ही देखते यह जाम बड़े स्तर पर लग जाता है. जाम की समस्या को देखते हुए अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि चुनाव के तुरंत बाद डीआरएम महोदय से मिलकर एक अंडर ब्रिज का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, ताकि जल्द ही अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो सके और लोगों को इस जाम से छुटकारा मिल सके.