अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना नामांकन फॉर्म भरने के बाद भगवा दुपट्टा धारण किया. साथ ही सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी भी भगवा रंग में नजर आईं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुना से लेकर शिवपुरी तक कहीं भी सिंधिया दंपति के गले में भगवा दुपट्टा नजर नहीं आ रहा था, लेकिन जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना नामांकन फॉर्म जमाकर मंच पर आए, तो उनके गले में भगवा दुपट्टा डला हुआ था. वहीं सभा के दौरान सिंधिया ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इधर भगवा रंग के दुपट्टा धारण करने पर बीजेपी जिला मंत्री सचिन चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे वोटरों को लुभाने का आडंबर कह डाला. उन्होंने कहा कि भारत में बीजेपी को सबसे पहले आतंकवाद का नाम कांग्रेस पार्टी ने ही दिया था. उन्होंने कहा कि मायावती ने एक कार्यक्रम में मुस्लिम वोटरों को कांग्रेस को ही वोट डालने की अपील की थी, लेकिन अब सिंधिया इस बात को समझ चुके हैं कि हिन्दुओं का वोट चाहिए, तो भगवा वस्त्र जरूरी है.