अशोकनगर। नगर के लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिए नगर पालिका द्वारा टोल फ्री नंबर जारी कर परिषद में कॉल सेंटर का सुभारम्भ किया गया है. जिसमें लोगों की शिकायत पर मैसेज के माध्यम से निराकरण की सूचना भी दी जाएगी.
नगर पालिका के चक्कर लगाने से मिलेगी निजातः शहर के लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा टोल फ्री नंबर शुरू कर किया गया है. जिसमें आमजन सीधे अपने फोन से परिषद को अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसमें शहर में साफ सफाई, पानी, बिजली, नामांतरण सहित कई तरह की शिकायत दर्ज की जाएंगी. उन शिकायतों का निराकरण भी उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भेजा जाएगा. जिससे जल्द से जल्द लोगों की समस्याएं निराकरण की जा सकें. नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया ने बताया कि शहर के लोगों को नगर पालिका के चक्कर ना करना पड़े, इसके लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा जारी की गई है. जिसमें शिकायत दर्ज होने के बाद निराकरण की तारीख फोन के माध्यम से उपभोक्ता को मिल सकेगी. जिससे लोगों का नगर पालिका आने का समय बर्बाद नहीं होगा.