ETV Bharat / state

पत्नी और बच्चे को बुलाने के लिए दामाद ने किया ससुर का अपहरण

पारिवारिक विवाद के चलते मायके में रह रही पत्नी और बच्चों को वापस बुलाने के लिए दमाद ने अपनी बहन और अन्य दो लोगों के साथ मिलकर ससुर का ही अपहरण कर लिया.

Father in law kidnapped by planning in ashoknager
शाजिश रच कर किया ससुर का अपहरण
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:15 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 11:46 PM IST

अशोकनगर। जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों को वापस पाने के लिए ससुर का ही अपहरण कर लिया और फिरौती के नाम पर अपने बीबी बच्चे मांगने लगा. हालांकि मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने वारदात में शामिल दामाद की बहन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी दामाद सहित बाकी के दो लोग मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

शाजिश रच कर किया ससुर का अपहरण


शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं कॉल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पहुंचे. जहां मौके से धर्मपाल चावला को छुड़ाया और वहां मौजूद संजू खरब की बहन प्रीति जो इस मामले में आरोपी है उसे भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस की खबर मिलते ही बाकी के आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस फिलहाल नोएडा पुलिस की मदद से उन्हें तलाशने की कोशिश कर रही है.


मामला 23 जनवरी का है जब एक फर्नीचर की दुकान से संजू खरब के साथ उसकी बहन और अन्य दो लोगों ने धर्मपाल चावला को अगवा कर लिया था और उन्हें नोएडा ले जाकर बंद कमरे में रखा, जहां उनके साथ मारपीट भी की गई. आरोपी ने धर्मपाल चावला के बेटे प्रिंस चावला को धमकी दी कि अगर अपने पिता को चाहते हो तो मेरी पत्नी और बेटे को लेकर नोएडा आ जाओ, जिसकी जानकारी प्रिंस ने पुलिस को दी.


संजू खरब की शादी 9 साल पहले सुमन से हुई थी. लेकिन संजू लगातार उसके साथ मारपीट करता था और शराब पीकर तरह-तरह की गालियां देता था. जिसके कारण वह अशोकनगर में अपने पिता धर्मपाल के पास आकर रहने लगी थी. इसी कारण से धर्मपाल के दमाद संजू ने अपहरण किया.

अशोकनगर। जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों को वापस पाने के लिए ससुर का ही अपहरण कर लिया और फिरौती के नाम पर अपने बीबी बच्चे मांगने लगा. हालांकि मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने वारदात में शामिल दामाद की बहन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी दामाद सहित बाकी के दो लोग मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

शाजिश रच कर किया ससुर का अपहरण


शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं कॉल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पहुंचे. जहां मौके से धर्मपाल चावला को छुड़ाया और वहां मौजूद संजू खरब की बहन प्रीति जो इस मामले में आरोपी है उसे भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस की खबर मिलते ही बाकी के आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस फिलहाल नोएडा पुलिस की मदद से उन्हें तलाशने की कोशिश कर रही है.


मामला 23 जनवरी का है जब एक फर्नीचर की दुकान से संजू खरब के साथ उसकी बहन और अन्य दो लोगों ने धर्मपाल चावला को अगवा कर लिया था और उन्हें नोएडा ले जाकर बंद कमरे में रखा, जहां उनके साथ मारपीट भी की गई. आरोपी ने धर्मपाल चावला के बेटे प्रिंस चावला को धमकी दी कि अगर अपने पिता को चाहते हो तो मेरी पत्नी और बेटे को लेकर नोएडा आ जाओ, जिसकी जानकारी प्रिंस ने पुलिस को दी.


संजू खरब की शादी 9 साल पहले सुमन से हुई थी. लेकिन संजू लगातार उसके साथ मारपीट करता था और शराब पीकर तरह-तरह की गालियां देता था. जिसके कारण वह अशोकनगर में अपने पिता धर्मपाल के पास आकर रहने लगी थी. इसी कारण से धर्मपाल के दमाद संजू ने अपहरण किया.

Intro:अशोकनगर. पारिवारिक विवाद के चलते मायके में रह रही बेटी सुमन जब ससुराल नहीं गई, तो दमाद संजू खराव और उसके परिजन ने ससुर धर्मपाल का अपहरण कर लिया.मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज होने के 48 घंटे में ही पुलिस ने अपहृत ससुर को दामाद के चुंगल से बचाया ही नही बल्कि दामाद की आरोपी बहिन को भी गिरफ्तार किया.


Body:अपनी पत्नी सुमन एवं बच्चे को अपने पास बुलाने के लिए दिल्ली निवासी संजू खरव (दमाद) ने अपने ही ससुर धर्मपाल चावल का अपहरण कर लिया. उसकी मांग थी की पत्नी सुमन और बेटे को मेरे पास भेज दो, और इसके बदले में अपने पिता धर्मपाल को वापस ले जाओ. इस अपहरण मामले की शिकायत कोतवाली में अपहृत के बेटे प्रिंस चावला ने दर्ज कराई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं कॉल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पहुंचे. जहां मौके से अपहृत धर्मपाल चावला को छुड़ाया. इसके साथ ही मौके पर दामाद संजू खरब की बहन प्रीति जो इस मामले में आरोपी थी उसे भी गिरफ्तार किया गया.बाकी तीनो पुरुष आरोपी मौका पाकर फरार हो गए. इस पूरे प्रकरण में नोएडा की पुलिस ने भी मदद की.
मामला 23 जनवरी को सेन चौराहे का है,जब धर्मपाल अपने ठेले के साथ मजदूरी पर निकला था. तभी दिन में लगभग 3 बजे जब फर्नीचर की दुकान पर वह काम कर रहा था, तभी संजू खराब, अमन खरब, प्रीति खरब एवं उम्मीद खान निवासी नोएडा अपने सफेद कलर से चार पहिया वाहन से पहुंचे. जहां उन्होंने धर्मपाल चावला को अपनी गाड़ी में खींच लिया, एवं फोन लगाकर प्रिंस चावला को धमकी दी कि अगर अपने पिता को चाहते हो तो मेरी पत्नी और बेटे को लेकर नोएडा आ जाओ. रास्ते में इन आरोपियों द्वारा धर्मपाल चावला के साथ मारपीट की गई एवं नोएडा ले जाकर उन्हें बंद कमरे में रखा गया.
एसपी सुनील शिवहरे ने बताया कि फरियादी की बहन सुमन चावला की शादी संजू खरब निवासी दिल्ली से 9 साल पहले हुई थी. लेकिन उसका पति संजू लगातार उसके साथ मारपीट करता था. एवं शराब पीकर तरह-तरह की गालियां देता था. जिसके कारण वह अशोकनगर में अपने पिता धर्मपाल के पास आकर रहने लगी थी. इसी कारण से धर्मपाल के दमाद संजू ने अपहरण किया.
बाइट-सुनील शिवहरे,एएसपी


Conclusion:
Last Updated : Jan 25, 2020, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.