अशोकनगर। गलत जानकारी देकर क्रीमीलेयर के बाहर का पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवाने के कारण गुना सांसद के पी यादव की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. गुना संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सांसद यादव एवं उनके बेटे सार्थक यादव पर बीती रात अशोकनगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. दोनों ने ही ओबीसी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में संबंधित जो दस्तावेज उपयोग किए थे, वो गलत पाए गए. जिस पर से विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
इस पूरे मामले में खास बात ये है कि इस प्रकरण में स्वयं पुलिस फरियादी बनी है. देर रात जो एफ आई आर दर्ज की गई उसमें मुंगावली एसडीएम की जांच के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर के मुताबिक गिर्राज यादव से शिकायती आवेदन 22 दिसंबर को सांसद के पी यादव एवं उनके बेटे सार्थक यादव के खिलाफ एसडीएम को दिया था. एसडीएम कोर्ट द्वारा पुलिस को जांच करने का आदेश दिया था. इस आवेदन में कानूनी सलाह लेने के बाद कोतवाली टीआई पीपी मुद्गल ने जीरो पर कायमी कर मूल कार्रवाई के लिए मुंगावली थाने के लिए प्रकरण भेजा गया है.
सांसद पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होना बड़ी घटनाओं में से एक माना जा रहा है. इसके बाद सांसद की मुसीबतें अभी और बढ़ सकती हैं. अगर कोर्ट में उनके खिलाफ ये मामला जाता है तो इसमें अधिकतम 7 साल की सजा का प्रावधान है. ऐसे में उनके पद को भी खतरा हो सकता है.