अशोकनगर। अक्सर देखने सुनने में आता है कि जब बड़ी संख्या में लोग किसी अधिकारी से मिलने जाते हैं तो वे अपने चेंबर में दो तीन लोगों को ही बुलाते हैं और उनकी समस्या सुन लेते हैं. लेकिन शनिवार को अशोकनगर के मुंगावली में जब कड़कड़ाती ठंड में आदिवासी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने पहुंचे तो सभी को लेकर बाहर गए. सभी के साथ जमीन पर बैठे,गुनगुनी धूप का आनंद भी लिया और फिर आदिवासियों की समस्याएं सुनीं.
जब जमीन पर बैठे SDM
मुंगावली में नवीन कृषि उपज मंडी के पास रहने वाले आदिवासी लोग जब अपनी समस्याएं लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद एसडीएम वरुण अवस्थी ने उन सभी लोगों को धूप में बैठाया और खुद उनके साथ जमीन पर बैठकर एक एक लोग की समस्या सुनी. एसडीएम ने लगभग आधे घंटे तक उनकी समस्याओं को सुना.
आदिवासियों ने बताई समस्याएं
यहां पहुंचे आदिवासियों का कहना था कि वह मजदूरी करते हैं मगर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसमें प्रमुख रूप से पीएम आवास, आयुष्मान, आधार, जाति प्रमाण पत्र, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कड़कड़ाती ठंड में खुले में पन्नी बांधकर उन्हें झोपड़ी में रहना पड़ रहा है.
एसडीएम ने दिया आश्वासन
एसडीएम ने सभी लोगों की समस्याएं सुनीं और फिर आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों को सूची बना ली जाएगी और जो सरकारी योजना से वंचित हैं ,जल्द ही सभी योजनाओं का उन्हें लाभ दिया जाएगा. इस मामले में एसडीएम वरुण अवस्थी का कहना है कि सरकार द्वारा अभी अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री जन मन अभियान के तहत 100 प्रतिशत योजना का लाभ दिया जाना है. जिसमे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: |
बता दें कि प्रधानमंत्री जन मन अभियान के तहत 100 प्रतिशत लोगों को योजना का लाभ दिया जाना है. जिसमें एक भी व्यक्ति या परिवार न छूट जाए. इसी को लेकर विधानसभा में 115 गांव को चिन्हित कर 3498 परिवार और लगभग 16 हज़ार की जनसंख्या को चिहिन्त किया गया है. अब इनमें से जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा होगा या किसी कारणवश लाभ नहीं ले पाए होंगे उन्हें भी अब केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजना का लाभ दिया जाएगा.