ETV Bharat / state

दूर हुए गिले-शिकवे! केंद्रीय मंत्री सिंधिया और सांसद केपी यादव साथ आए नजर, हेलीकॉप्टर से दोनों गुना भी हुए रवाना

रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना सांसद केपी यादव के साथ देखा गया. सिंधिया की अगुवाई करने के लिए केपी यादव हेलीपेड पहुंचे थे.

jyotiraditya Scindia
दूर हुए गिले-शिकवे!
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 7:09 PM IST

अशोकनगर। एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुना सांसद केपी यादव के बीच अब नजदीकियां बढ़ने लगी हैं. रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने गए सिंधिया की अगुवाई करने के लिए सांसद केपी यादव हेलीपेड पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव दूर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव के बाद से सिंधिया और केपी यादव के बीच रिश्तों में दरार आने की खबरें थीं.

jyotiraditya Scindia
दूर हुए गिले-शिकवे!

सिंधिया के साथ ही केपी यादव गुना रवाना

दरअसल, रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने गए थे. सर्वे के बाद जब सिंधिया का हेलीकॉप्टर अशोकनगर के जिला मुख्यालय पर स्थित हेलीपैड पर उतरा, तो वहां सांसद केपी यादव अगुवाई करते नजर आए. सांसद बनने के बाद पहली बार केपी यादव को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ देखा गया. यही नहीं बाढ़ को लेकर हुई बैठक के बाद सिंधिया के साथ ही केपी यादव हेलीकॉप्टर से गुना भी रवाना हो गए.

jyotiraditya Scindia
दूर हुए गिले-शिकवे!

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया हवाई सर्वे, बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानी स्थिति, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

बीजेपी में शामिल होने के बाद जिले में कई बार ऐसी स्थिति बनी, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और केपी यादव दोनों अशोकनगर में ही उपस्थित रहे, लेकिन केपी यादव कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखे. सिंधिया को शिकस्त देने के बाद से दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें थीं.

लोकसभा चुनाव के बाद से थे मनमुटाव

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने केपी यादव को टिकट दिया था. जबकि उनके प्रतिद्वंदी के रूप में कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा का चुनाव लड़ा. इस चुनाव में केपी यादव ने सिंधिया को हराया था. जिसके बाद से ही दोनों नेताओं के बीच अनबन चल रही थी. गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने के पहले दोनों ही नेता कांग्रेस में थे, वहीं केपी यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते थे.

अशोकनगर। एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुना सांसद केपी यादव के बीच अब नजदीकियां बढ़ने लगी हैं. रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने गए सिंधिया की अगुवाई करने के लिए सांसद केपी यादव हेलीपेड पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव दूर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव के बाद से सिंधिया और केपी यादव के बीच रिश्तों में दरार आने की खबरें थीं.

jyotiraditya Scindia
दूर हुए गिले-शिकवे!

सिंधिया के साथ ही केपी यादव गुना रवाना

दरअसल, रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने गए थे. सर्वे के बाद जब सिंधिया का हेलीकॉप्टर अशोकनगर के जिला मुख्यालय पर स्थित हेलीपैड पर उतरा, तो वहां सांसद केपी यादव अगुवाई करते नजर आए. सांसद बनने के बाद पहली बार केपी यादव को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ देखा गया. यही नहीं बाढ़ को लेकर हुई बैठक के बाद सिंधिया के साथ ही केपी यादव हेलीकॉप्टर से गुना भी रवाना हो गए.

jyotiraditya Scindia
दूर हुए गिले-शिकवे!

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया हवाई सर्वे, बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानी स्थिति, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

बीजेपी में शामिल होने के बाद जिले में कई बार ऐसी स्थिति बनी, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और केपी यादव दोनों अशोकनगर में ही उपस्थित रहे, लेकिन केपी यादव कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखे. सिंधिया को शिकस्त देने के बाद से दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें थीं.

लोकसभा चुनाव के बाद से थे मनमुटाव

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने केपी यादव को टिकट दिया था. जबकि उनके प्रतिद्वंदी के रूप में कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा का चुनाव लड़ा. इस चुनाव में केपी यादव ने सिंधिया को हराया था. जिसके बाद से ही दोनों नेताओं के बीच अनबन चल रही थी. गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने के पहले दोनों ही नेता कांग्रेस में थे, वहीं केपी यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.