अशोकनगर। जिले के ईसागढ़-अशोकनगर रोड पर सारसखेड़ी चौकी के पास अशोकनगर के ASP प्रदीप पटेल की गाडी को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी. राहत की बात है कि टक्कर के बाद दोनों गाडी खेतों में उतर गई, इस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना के समय ASP प्रदीप पटेल अपनी सरकारी गाड़ी से ईसागढ़ जा रहे थे, टक्कर के बाद गाड़ी के एयरबैग खुल गये थे. वहीं टक्कर मारने वाली गाडी में 5 युवा सवार थे, दुर्घटना में एएसपी के साथ उनके ड्राइवर एवं गनमैंन को मामूली चोटें आई हैं. इन युवाओं ने इस घटना से थोड़ी देर पहले एक अन्य गाड़ी में भी टक्कर मारी थी.
एडिशनल एसपी को आई मामूली चोटः मिली जानकारी के अनुसार युवकों की टाटा टियागो कार और पुलिस की महिंद्रा बुलेरो में तेज टक्कर हुई है. टियागो गाड़ी में सोनू बंजारा निवासी गुना अपने दोस्तों के साथ आनंदपुर ट्रस्ट घूमने जा रहे था. अशोकनगर-ईसागढ़ के बीच एक कार में हल्की सी टक्कर होने के बाद डर के कारण तेजी से कार भगाकर ले जा रहा था, तभी सारसखेड़ी चौकी के आगे एडिशनल एसपी की गाड़ी जा रही थी. इस दौरान एएसपी की गाड़ी को पीछे से युवकों की कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पुलिस वाहन में बैठे एडिशनल एसपी को मामूली घायल हो गए. वहीं ASP के गनमैंन एवं ड्राइवर को भी चोटें आई हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें... |
कांग्रेस विधायक की फर्म्स पर जीएसटी का छापाः छतरपुर में उद्योगपति और कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी की फर्म्स पर जीएसटी जबलपुर की संयुक्त टीम ने छापा मारा है. गेट पर ताला लगाकर मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया गया, छापे के दौरान अंदर केवल जीएसटी की टीम और विधायक का परिवार मौजूद रहा. इसके अलावा जबलपुर की संयुक्त टीम ने विधायक आलोक चतुर्वेदी के खजुराहो मिनरल्स में स्टेट जीएसटी का छापा जीएसटी चोरी के संदेह में मारा था, इसके बाद विधायक का पुत्र मामले को रफा-दफा करने में जुटा दिखाई दिया.