अशोकनगर। मुंगावली नगर के बीचो-बीच कन्या स्कूल के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला एवं उसके मासूम बच्ची की मौत हो गई है. (Ashoknagar Road Accident) घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है.
रतलाम हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, 7 जिंदगियां निगल गई तेज रफ्तार मौत VIDEO
जानकारी के मुताबिक महिला अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट कर वापस जा रही थी, तभी अचानक महिला अपनी बेटी के साथ बाइक से नीचे गिर गई जहां पास से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे महिला का सर आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगावली अस्पताल भेजा गया है.