ETV Bharat / state

अनूपपुर में 'एक है धरती,एक हैं लोग' कार्यक्रम का आयोजन, शांति के लिए पूरे प्रदेश में निकलेगी सद्भावना यात्रा

अनूपपुर में विनोबा भावे जी के 125 वीं जयंती व 150 वीं गांधी जयंती पर 'एक है धरती,एक हैं लोग शांति' की यात्रा का आयोजन किया गया.

शांति के लिए पूरे प्रदेश में निकलेगी सद्भावना यात्रा
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 9:35 AM IST

अनूपपुर। जिले में विनोबा भावे जी की 125 वीं जयंती और 150 वीं गांधी जयंती के अवसर पर जिले के सर लगन पैलेस में राष्ट्रीय युवा संगठन, खुदाई ख़िदमतगार, लोक समिति व मध्यप्रदेश के सर्वोदय मंडल के तत्वाधान में 'एक है धरती, एक हैं लोग' इस क्रांति गीत के साथ व अतिथियों द्वारा पौधे में पानी डालकर इस सद्भावना यात्रा का शुभारम्भ देशभर से आय गांधीजनों की उपस्थिति में किया गया.

अनूपपुर में 'एक है धरती,एक हैं लोग' कार्यक्रम का आयोजन


बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के संयोजक अज़मत भाई ने कि और साथ ही इस कार्यक्रम कि रूपरेखा कि बात करते हुए कहा कि आज देश की यह स्थिति हो गई है कि लोग आपस में लड़-झगड़ रहे है और भाई-भाई को मार रहा है, तो कहीं विद्यार्थी शिक्षक को मार रहे हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं.


साथ ही कहा कि यह यात्रा दोस्ती के लिए होगी, हम मध्यप्रदेश के 52 ज़िले, 200 जनपद और हज़ारों गांव तक जाएंगे और साथ ही स्कूल, कॉलेज, नुक्कड़ व सामुदायिक सभा करेंगे और शांति, सद्भाव का एक माहौल बनाएंगे.

अनूपपुर। जिले में विनोबा भावे जी की 125 वीं जयंती और 150 वीं गांधी जयंती के अवसर पर जिले के सर लगन पैलेस में राष्ट्रीय युवा संगठन, खुदाई ख़िदमतगार, लोक समिति व मध्यप्रदेश के सर्वोदय मंडल के तत्वाधान में 'एक है धरती, एक हैं लोग' इस क्रांति गीत के साथ व अतिथियों द्वारा पौधे में पानी डालकर इस सद्भावना यात्रा का शुभारम्भ देशभर से आय गांधीजनों की उपस्थिति में किया गया.

अनूपपुर में 'एक है धरती,एक हैं लोग' कार्यक्रम का आयोजन


बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के संयोजक अज़मत भाई ने कि और साथ ही इस कार्यक्रम कि रूपरेखा कि बात करते हुए कहा कि आज देश की यह स्थिति हो गई है कि लोग आपस में लड़-झगड़ रहे है और भाई-भाई को मार रहा है, तो कहीं विद्यार्थी शिक्षक को मार रहे हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं.


साथ ही कहा कि यह यात्रा दोस्ती के लिए होगी, हम मध्यप्रदेश के 52 ज़िले, 200 जनपद और हज़ारों गांव तक जाएंगे और साथ ही स्कूल, कॉलेज, नुक्कड़ व सामुदायिक सभा करेंगे और शांति, सद्भाव का एक माहौल बनाएंगे.

Intro:

दोस्ती के लिए दोस्तों की यात्रा।गाँधी 150 वी और विनोबा भावे 125 वी जयंती के अवसर पर किया गया आयोजन


विनोबा भावे जी के 125 वी जयंती व गांधी150 के अवसर में नगर के सर लगन पैलेस में राष्ट्रीय युवा संगठन, खुदाई ख़िदमतगार, लोक समिति व म.प्र.सर्वोदय मंडल के तत्वधान में एक है धरती, एक हैं लोग। शांति, सद्भावना यात्रा का शुभारम्भ देश भर से आय गांधीजन के उपस्तिथि में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा पौधे में पानी डाल कर व क्रांति गीत के साथ किया गया।

Body:कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रदेश संयोजक अज़मत भाई ने कार्यक्रम की रूपरेखा में बात रखते हुए कहा कि आज देश की यह स्थिति हो गई है लोग आपस में लड़-झगड़ रहे है, भाई-भाई को मार रहा है, विद्यार्थी शिक्षक को मार रहे है, लोग डरे हुए है। आपने कहाँ कि यह यात्रा दोस्ती के लिए होगी, हम मध्यप्रदेश के 52 ज़िला 200 जनपद और हज़ारों गाँव तक जाएँगे, स्कूल,कालेज़,नुक्कड़ व सामुदायिक सभा करेंगे और शांति, सद्भाव का एक माहौल बनाएँगे। Conclusion:बाइट 01 :- प्रेरणा देशाई पूर्व राष्ट्रिय संयोजक राष्ट्रिय युवा संगठन

बाइट 2:- कृपाल मंडलोई प्रदेश संयोजक खुदाई खितमतगार मध्यप्रदेश

बाइट 3:- गणेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता अनूपपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.