अनूपपुर। अनूपपुर से 25 किमी दूर स्थित ग्राम बम्हनी के बड़का तालाब में मंगलवार की सुबह नहाने गए 11 वर्षीय दीपू बैगा की तालाब में डूबने से मौत हो गई. कोतवाली अनूपपुर की पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. शव का शव परीक्षण कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया है.
तालाब किनारे दिखे कपड़े : बम्हानी गाव के निवासी खुटन बैगा का 11 वर्षीय पुत्र दीपू बैगा घर के पास स्थित बड़का तालाब में नहाने के लिए गया था. वह दोपहर तक घर नहीं पहुंचा इस बीच बच्चे को तलाश करते हुए मां जब दोपहर में बडका तालाब पहुंची तो तालाब के मैदान में दीपू के कपड़े दिखे. इस पर शोर करने पर ग्रामीणों द्वारा तालाब में खोजबीन की गई.
MP Boy Drowning Death: तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने तालाब से निकाला शव : तलाशी के दौरान दीपू तालाब की गहरे पानी में डूबा हुआ मिला. ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना कोतवाली अनूपपुर में दिये जाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. 11 year old boy died, Boy died due to drowning, Villagers took out body