अनूपपुर। कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने कोरोना वायरस को देखते हुए तत्काल प्रभाव से जिले में धारा 144 लागू कर दी गई. जिले में 22 मार्च रात 9 बजे से 31 मार्च रात्रि 12 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी. कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने क्षेत्र की जनता से करोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की साथ ही प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने की गुजारिश की है.
लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. मेडिकल शॉप के अलावा समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. वही आवश्यक सेवाएं जैसे राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, पेट्रोल पंप, नगर पालिका, पंचायत कार्यालय इससे मुक्त रहेंगे.
दोपहर 12 से 2 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
अति आवश्यक वस्तुएं जैसे खादय सामग्री, राशन, फल, पीडीएस दुकान सब्जी आदि की दुकानें दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी. इन आवश्यक सामग्रियों की खरीदी के लिए आम जनता को लॉकडाउन से छूट दी जाएगी. लेकिन यह छूट होम क्वेरेन्टाइन में रखे गये व्यक्तियों पर लागू नहीं होगी.