अनूपपुर। जिले के लिए अच्छी खबर सामने आई है, कोरोना के अंतिम चार मरीज ठीक होकर आज अपने घर लौट गए हैं. जिससे अनूपपुर जिला कोरोना से मुक्त हो गया है. कोरोना से एक पूरा परिवार ठीक हो गया. जिनमें माता-पिता सहित एक पांच साल के बच्चे ने भी कोरोना से जंग जीत ली. सभी मरीजों को अनूपपुर कलेक्टर ने फूल देकर रवाना किया.
आज सुबह कोविड केयर सेंटर से 5 वर्षीय बालक सहित 4 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि यह जिले के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि अभी भी संदिग्धों की जांच का काम जारी रहेगा और बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी भी रहेगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ भी लोगों ने अच्छा काम किया है. कलेक्टर ने कहा कि आने वाले समय में प्रशासन सभी स्थितियों से निपटने के लिए तैयार है.
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने फिलहाल जिले के सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है इसलिए सावधानी और सुरक्षा के साथ ही लोग घरों से बाहर निकलें. जबकि जिले में मास्क लगाना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी कर दिया गया है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में सभी को अपना सहयोग प्रदान करना है.