अलीराजपुर। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में स्पेशल डीजी राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने कंट्रोल रूम में राजस्व, पुलिस, बैंकर्स, सहकारिता, न्याय विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी की बैठक ली. बैठक में डीजी ने चिटफंड कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से किए जाने वाले आर्थिक अपराधों पर अंकुश लगाने और आमजन को इससे बचाव के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन से फ्राॅड करके बेनामी संपत्ति एकत्र करने वालों पर भी पैनी नजर रखकर कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए.
बैठक में उन्होंने चैंक बाउंस, आर्थिक अपराधों सहित अन्य अपराधों की थानावार समीक्षा करते हुए उक्त प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देश दिए. फरार अपराधियों के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
डीजी ने निर्देश दिए कि वित्तीय और अन्य संस्थाओं द्वारा नियमानुसार कार्य हों, यह सुनिचित कराया जाए. उन्होंने बताया कि पुलिसिंग को बेहतर बनाए जाने के उद्देश्य से उक्त प्रक्रिया का पालन अनिवार्य है. उन्होंने कार्य की माॅनिटरिंग के लिए पुलिस बीट अधिकारी, थाना प्रभारी, एसडीओपी और जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने एनजीओ, सहकारी समितियों, वित्तीय संस्थाओं, बैंक के संबंध में जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए इसे रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए कहा. साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए फाइनेंशियल साइबर क्राइम के प्रति आमजन को जागरूक करने की बात पर बल दिया.