ETV Bharat / state

संकट प्रबंधन समूह की बैठक का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने की अध्यक्षता - अलीराजपुर

अलीराजपुर में संकट प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी कलेक्टर ने अध्यक्षता की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Alirajpur crisis management group meeting organized
संकट प्रबंधन समूह की बैठक
author img

By

Published : May 14, 2020, 1:15 AM IST

अलीराजपुर। जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर ने की. बैठक के प्रारंभ में सोंडवा में एसआई शेरसिंह डोरिया के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद आगामी 17 मई के बाद जिले में लाॅकडाउन के संबंध में चर्चा और आगामी रणनीति को लेकर बातचीत हुई. बैठक में सभी सदस्यगण ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि 17 मई के बाद बाजार सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोले जाने पर सहमति जताई. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचाव के उपायों पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए योजना बनाए जाने की बात कही. जिले में अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार मिले इसके लिए जल संरक्षण के अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ किये जाए. ई पास तथा बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण पर जोर दिया गया.

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया की होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. वहीं गर्मी के मद्देनजर पेजयल संकट क्षेत्रों में हैंड पम्प का खनन समय सीमा में सुनिश्चित कराएं. जिले में संचालित कियोस्क, बीसी, सीएससी के माध्यम से राशि भुगतान की मॉनिटिरिंग हों. इसके लिए मैदानी अमले की भी तैनाती सुनिचित हो तथा अनियमितता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान से वितरित होने वाली खाद्य सामग्री का समुचित और पारदर्शी तरीके से वितरण सुनिचित हो. आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु वितरित की जाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं का ग्राम स्तर तक प्रभावी तरीके से वितरण और उपयोगिता की जानकारी प्रदान की जाए. बैठक में सदस्यगण ने अधिक दाम पर सामग्री विक्रय करने वालों पर नजर रखते हुए सख्ती कार्रवाई की बात कही.

अलीराजपुर। जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर ने की. बैठक के प्रारंभ में सोंडवा में एसआई शेरसिंह डोरिया के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद आगामी 17 मई के बाद जिले में लाॅकडाउन के संबंध में चर्चा और आगामी रणनीति को लेकर बातचीत हुई. बैठक में सभी सदस्यगण ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि 17 मई के बाद बाजार सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोले जाने पर सहमति जताई. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचाव के उपायों पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए योजना बनाए जाने की बात कही. जिले में अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार मिले इसके लिए जल संरक्षण के अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ किये जाए. ई पास तथा बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण पर जोर दिया गया.

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया की होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. वहीं गर्मी के मद्देनजर पेजयल संकट क्षेत्रों में हैंड पम्प का खनन समय सीमा में सुनिश्चित कराएं. जिले में संचालित कियोस्क, बीसी, सीएससी के माध्यम से राशि भुगतान की मॉनिटिरिंग हों. इसके लिए मैदानी अमले की भी तैनाती सुनिचित हो तथा अनियमितता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान से वितरित होने वाली खाद्य सामग्री का समुचित और पारदर्शी तरीके से वितरण सुनिचित हो. आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु वितरित की जाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं का ग्राम स्तर तक प्रभावी तरीके से वितरण और उपयोगिता की जानकारी प्रदान की जाए. बैठक में सदस्यगण ने अधिक दाम पर सामग्री विक्रय करने वालों पर नजर रखते हुए सख्ती कार्रवाई की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.