ETV Bharat / state

धूमधाम से माता तुलसी का पूजन, 4 दिसंबर को तुलसी विवाह

आगर मालवा में धूमधाम से माता तुलसी पूजन किया गया. अब 4 दिसंबर को तुलसी विवाह किया जायेगा.

Worshiped mata Tulsi with great pomp
धूमधाम से माता तुलसी का पूजन
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 2:57 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के जामुनिया रोड पर श्रीकृष्ण महिला मंडल ने धूमधाम से तुलसी जी का माता पूजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

माता तुलसी बग्गी में सवार होकर मेला ग्राउण्ड स्थित शीतला माता मंदिर पहुंची, जहां पर माता पूजा विधि-विधान से पूरी हुई. 4 दिसम्बर की शाम को बारात सुसनेर के जामुनियार रोड पर पहुंचने के बाद भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद रात में तुलसी विवाह किया जायेगा.

माता तुलसी का पूजन

आगर मालवा। जिले के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के जामुनिया रोड पर श्रीकृष्ण महिला मंडल ने धूमधाम से तुलसी जी का माता पूजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

माता तुलसी बग्गी में सवार होकर मेला ग्राउण्ड स्थित शीतला माता मंदिर पहुंची, जहां पर माता पूजा विधि-विधान से पूरी हुई. 4 दिसम्बर की शाम को बारात सुसनेर के जामुनियार रोड पर पहुंचने के बाद भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद रात में तुलसी विवाह किया जायेगा.

माता तुलसी का पूजन
Intro:आगर। 4 दिसम्बर को सुसनेर के जामुनिया रोड पर श्रीकृष्ण महिला मंडल के द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को बैण्ड बाजे के साथ धुमधाम से तुलसीजी का माता पूजन किया गया। माता तुलसजी बग्गी में सवार होकर मेला ग्राउण्ड स्थित शीतला माता मंदिर पहुंची जहां पर माता पूजन की विधि सम्म्पन कराई गई।Body:अब 4 दिसम्बर को विधानसभा के नलखेडा शहर से भगवान सालगरामजी की बारात आएगी। इस दिन शाम को बारात सुसनेर के जामुनियार रोड पर पहुंचने के बाद उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। फिर रात में तुलसी विवाह किया जाएगा।Conclusion:बता दें कि देवशयनी एकादशी पर देव सोने से पहले जामुनिया रोड पर श्री कृष्ण महिला मंडल के तत्वाधान में माता तुलसीजी और सालगरामजी की सगाई की रस्म अदा की गई थी। अब देवउठने के बाद उनके विवाह की बेला आ गई है। इसको लेकर तैयारीयां जोरोे से की जा रही है। इसी कडी में शनिवार को बैण्ड बाजे के साथ धुमधाम से तुलसीजी का माता पूजन किया गया।

विज्युअल- धुमधाम से बेण्ड बाजे के साथ किया गया तुलसीजी का माता पुजन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.