ETV Bharat / state

बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पुलिया पर गुजर रहे वाहन, बार-बार लग रहा जाम - 100 year old culvert damaged during rain

आगर-मालवा की सुसनेर तहसील में 100 साल पुरानी पुलिया बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है. जिस कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

damaged culvert
क्षतिग्रस्त हुई पुलिया पर गुजर रहे वाहन
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 3:44 PM IST

आगर-मालवा। बीते दिनों जिले में हुई बारिश के दौरान सुसनेर में डाक बंगला रोड पर बनी 100 साल पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद नगर परिषद ने क्षतिग्रस्त वाले हिस्से पर बेरिकेड्स लगाकर एक टैंकर खड़ा कर दिया, जिससे वहां लोगों की आवाजाही न हो सके और कोई हादसा न हो. इसके बावजूद इस पुलिया पर वाहनों का आवागमन जारी है, जिस कारण वहां बार-बार जाम की स्थिति बन रही है. ऐसे में वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्षतिग्रस्त हुई पुलिया पर गुजर रहे वाहन

ठेकेदार को दिया गया वर्कऑर्डर

डाक बंगला रोड पर मोहम्मद साहब की चक्की के सामने क्षतिग्रस्त हुई पुलिया पर से गुजरते हुए वाहन चालकों की परेशानी को सामने लाए जाने के बाद आज नगर परिषद CMO संतोष सेनी ने इस पुलिया को दोबारा से बनाए जाने के लिए संबंधित ठेकेदार को वर्कऑर्डर जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-इंदौर में कोविड-19 के 265 नए मामले, चार कोरोना संक्रमितों की मौत

CMO संतोष सेनी ने बताया कि इस पुलिया के निर्माण को लेकर उनके ज्वाइन करने से पहले ही टैंडर आमंत्रित किए जा चुके थे. इसको पहले ही बनाया जाना था लेकिन बारिश के मौसम में काम संभव नहीं था. अब बारिश के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, इसलिए संबंधित ठेकेदार को पुलिया के फिर से निर्माण के लिए वर्कऑर्डर जारी किया गया है. पुलिया के निर्माण कार्य के दौरान मार्ग को भी परिवर्तित किया जाएगा.

आगर-मालवा। बीते दिनों जिले में हुई बारिश के दौरान सुसनेर में डाक बंगला रोड पर बनी 100 साल पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद नगर परिषद ने क्षतिग्रस्त वाले हिस्से पर बेरिकेड्स लगाकर एक टैंकर खड़ा कर दिया, जिससे वहां लोगों की आवाजाही न हो सके और कोई हादसा न हो. इसके बावजूद इस पुलिया पर वाहनों का आवागमन जारी है, जिस कारण वहां बार-बार जाम की स्थिति बन रही है. ऐसे में वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्षतिग्रस्त हुई पुलिया पर गुजर रहे वाहन

ठेकेदार को दिया गया वर्कऑर्डर

डाक बंगला रोड पर मोहम्मद साहब की चक्की के सामने क्षतिग्रस्त हुई पुलिया पर से गुजरते हुए वाहन चालकों की परेशानी को सामने लाए जाने के बाद आज नगर परिषद CMO संतोष सेनी ने इस पुलिया को दोबारा से बनाए जाने के लिए संबंधित ठेकेदार को वर्कऑर्डर जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-इंदौर में कोविड-19 के 265 नए मामले, चार कोरोना संक्रमितों की मौत

CMO संतोष सेनी ने बताया कि इस पुलिया के निर्माण को लेकर उनके ज्वाइन करने से पहले ही टैंडर आमंत्रित किए जा चुके थे. इसको पहले ही बनाया जाना था लेकिन बारिश के मौसम में काम संभव नहीं था. अब बारिश के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, इसलिए संबंधित ठेकेदार को पुलिया के फिर से निर्माण के लिए वर्कऑर्डर जारी किया गया है. पुलिया के निर्माण कार्य के दौरान मार्ग को भी परिवर्तित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.