आगर-मालवा। बीते दिनों जिले में हुई बारिश के दौरान सुसनेर में डाक बंगला रोड पर बनी 100 साल पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद नगर परिषद ने क्षतिग्रस्त वाले हिस्से पर बेरिकेड्स लगाकर एक टैंकर खड़ा कर दिया, जिससे वहां लोगों की आवाजाही न हो सके और कोई हादसा न हो. इसके बावजूद इस पुलिया पर वाहनों का आवागमन जारी है, जिस कारण वहां बार-बार जाम की स्थिति बन रही है. ऐसे में वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ठेकेदार को दिया गया वर्कऑर्डर
डाक बंगला रोड पर मोहम्मद साहब की चक्की के सामने क्षतिग्रस्त हुई पुलिया पर से गुजरते हुए वाहन चालकों की परेशानी को सामने लाए जाने के बाद आज नगर परिषद CMO संतोष सेनी ने इस पुलिया को दोबारा से बनाए जाने के लिए संबंधित ठेकेदार को वर्कऑर्डर जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें-इंदौर में कोविड-19 के 265 नए मामले, चार कोरोना संक्रमितों की मौत
CMO संतोष सेनी ने बताया कि इस पुलिया के निर्माण को लेकर उनके ज्वाइन करने से पहले ही टैंडर आमंत्रित किए जा चुके थे. इसको पहले ही बनाया जाना था लेकिन बारिश के मौसम में काम संभव नहीं था. अब बारिश के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, इसलिए संबंधित ठेकेदार को पुलिया के फिर से निर्माण के लिए वर्कऑर्डर जारी किया गया है. पुलिया के निर्माण कार्य के दौरान मार्ग को भी परिवर्तित किया जाएगा.