आगर मालवा। रोझाना गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले कुपोषित बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और पटवारी ने गोद लेकर उनके स्वास्थ्य और उचित शिक्षा दिलाए जाने का संकल्प लिया. इस दौरान एक-एक कुपोषित बच्चा दोनों कर्मचारियों ने गोद लेकर उनके जीवन की सभी प्रकार की मदद करने की बात कही.
बता दें इन दिनों कलेक्टर कुपोषित बच्चों को गोद लेने का अभियान चला रहे हैं. इस कड़ी में रोझाना गांव के शिक्षक सत्यप्रकाश और पटवारी प्रमोद कोठारी ने आंगनबाड़ी के एक-एक कुपोषित बच्चों को गोद लिया. दोनों कर्मचारी इनको बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही इनका कुपोषण दूर करने के लिए बेहतर आहार उपलब्ध कराएंगे. शिक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि ये बच्चे हमारी जिम्मेदारी हैं. इनको अच्छी शिक्षा देने के साथ ही इनके स्वास्थ्य का भी बेहतर खयाल रखा जाएगा.